Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप! पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद संजय मंजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की। इस दौरान उन्होंने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी की भविष्यवाणी की। मंजरेकर ने कहा कि पंत पूरी तरह ठीक हैं। अगर वह पूरा आईपीएल खेल लेते हैं तो ऋषभ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 06 Jan 2024 05:03 AM (IST)
Hero Image
ऋषभ पंत को लेकर मंजरेकर ने की बड़ी भविष्यवाणी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया। भारत 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मंजरेकर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। मंजरेकर का कहना है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरा आईपीएल खेलते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद संजय मंजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की। इस दौरान उन्होंने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी की भविष्यवाणी की। मंजरेकर ने कहा कि पंत पूरी तरह ठीक हैं। अगर वह पूरा आईपीएल खेल लेते हैं तो ऋषभ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

फिटनेस पर होगा निर्भर 

मंजरेकर ने कहा, अगर ऋषभ पंत फिट हैं और पूरा आईपीएल सीजन खेलने में सक्षम हैं तो निश्चित रूप से भारतीय टीम में आएंगे। अगर ऋषभ पंत फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह ईशान किशन और जितेश शर्मा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की पंसद होंगे।

पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं पंत

गौरतलब हो कि एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल वह रिहैब पर हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो और वीडियो से फैंस को उम्मीद है कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढे़ें- Ranji Trophy: सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ बिहार के लाल ने किया कमाल, इतनी छोटी उम्र में डेब्यू कर रचा नया इतिहास

20 टीमें लेंगी हिस्सा

बता दें कि इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें अगल चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-12 के लिए दो ग्रुप बनाए जाएंगे।

यह भी पढे़ं- IND vs PAK: T20 World Cup इतिहास में 8वीं बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, अभी तक हुए मुकाबलों पर एक नजर