Move to Jagran APP

'कहने को बाकी है क्या, कहना था जो कह चुके....', Rishabh Pant का DC को 'गुड बॉय'; मिनटों में VIRAL हुआ इमोशनल पोस्‍ट

Rishabh Pant Good Bye Message साल 2016 में आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले पंत के लिए दिल्ली से अलग होना आसान नहीं रहा क्योंकि उन्होंने शुरुआत से ही इस टीम के लिए खेला लेकिन ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब पंत ने LSG की टीम से जुड़ने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उनका पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 26 Nov 2024 03:12 PM (IST)
Hero Image
Rishabh Pant ने ‘X’ पर भावुक पोस्ट शेयर कर DC को कहा ‘Good Bye’
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Good Bye Message to DC। कहना था बाकी है क्या, कहना था जो कह चुके, मेरी निगाहें की तुझे खबर.... इस गाने के साथ IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स को गुड बॉय कहा। सऊदी अरब के जेद्दा में पंत को खरीदने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाई।

इस तरह पंत आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर बने। इससे पहले पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे। साल 2016 में आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले पंत के लिए दिल्ली से अलग होना आसान नहीं रहा, क्योंकि उन्होंने शुरुआत से ही इस टीम के लिए खेला, लेकिन ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। अब पंत ने LSG की टीम से जुड़ने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Rishabh Pant ने ‘X’ पर भावुक पोस्ट शेयर कर DC को कहा ‘Good Bye’

दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने एक्स पर लिखा,

''दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ सफर शानदार से कम नहीं रहा। मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के मजेदार पलों तक, मैं उस तरह से ग्रो किया हूं जिसका मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैं यहां टीएनेजर के तौर पर आया और जिस तरह से हमने पिछले 9 सालों में ग्रो किया वो शानदार रहा। जिस एक चीज ने इस पूरे सफर को सबसे ज्यादा यागदार बनाया है, वह आप हैं , The Fans... आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में से एक में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे-जैसे मैं आहे बढ़ता बूं मैं आपके प्यार और सपोर्ट को अपने दिन में रखता हूं। जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार रहूंगा। मेरी फैमिली बनने और इस जर्नी को खास बनने के लिए धन्यवाद।''

Rishabh Pant बने IPL के सबसे महंगे प्लेयर

सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित 2 दिन के ऑक्शन में जैसे ही ऋषभ पंत का नाम आया, तो उन्हें खरीदने के लिए सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली लगाई। इसके बाद आरसीबी ने भी उन्हें खरीदना चाहा। दोनों ने 11.25 करोड़ रुपये तक बोली को पहुंचाया। फिर सनराइजर्स हैदराबाद की एंट्री हुई और आरसीबी ने आगे कोई बोली नहीं लगाई। LSG और SRH के बीच 20.75 करोड़ रुपये तक की बोली लगी और दिल्ली ने भी RTM का इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन अंत में लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया।

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)