Move to Jagran APP

IPL 2024: Rishabh Pant के बारे में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह-मालिक ने दी बड़ी अपडेट, कहा- 'वो पहले मैच से ही...'

ऋषभ पंत के बारे में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ी अपडेट दी है। जिंदल ने कहा कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में पहले ही मैच से कप्‍तानी संभालेंगे। जिंदल ने बताया कि ऋषभ पंत पहले सात मैचों में विशेषज्ञ बल्‍लेबाज के रूप में खेलेंगे। पंत ने दिसंबर 2022 में गंभीर कार एक्‍सीडेंट के बाद से कोई प्रतिस्‍पर्धी मैच नहीं खेला है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 23 Feb 2024 02:10 PM (IST)
Hero Image
ऋषभ पंत की आईपीएल 2024 में होगी वापसी
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पुष्टि की है कि स्‍टार विकेटकीपर ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में टीम की कप्‍तानी करेंगे, लेकिन वो पहले हाफ में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, जिसमें सात मैच होने हैं।

पार्थ ने खुलासा किया है कि ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग का अभ्‍यास शुरू कर दिया है और वो बल्‍लेबाजी व दौड़ के सत्र में भी सक्रियता से भाग ले रहे हैं। पार्थ जिंदल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में पंत के बारे में बड़ी अपडेट दी।

पार्थ जिंदल ने क्‍या कहा

ऋषभ पंत बल्‍लेबाजी कर रहे हैं। वो दौड़ रहे हैं। उन्‍होंने विकेटकीपिंग शुरू कर दी है। उनके आईपीएल तक पूरी तरह फिट होने की उम्‍मीद है। मुझे उम्‍मीद है कि पंत आईपीएल में खेलेंगे और पहले मैच से टीम की कप्‍तानी करेंगे। पहले सात मैचों में हम उन्‍हें बतौर बल्‍लेबाज खिलाएंगे ताकि पता चल सके कि उनका शरीर किस तरह रिएक्‍ट कर रहा है। हम इसके बाद शेष आईपीएल के लिए कोई फैसला लेंगे।

पंत की फिटनेस में सुधार

ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में गंभीर कार एक्‍सीडेंट के बाद काफी सुधार किया है। युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने अलूर में कुछ अभ्‍यास मैच खेले और इंस्‍टाग्राम पर इसके वीडियो शेयर किए। ऋषभ पंत की वापसी दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 DC Schedule: ऋषभ पंत की वापसी से दिल्ली को मिलेगी मजबूती, यहां जानें दिल्ली कैपिटल्स का पूरा कार्यक्रम

एनरिच नॉर्ट्जे हो जाएंगे फिट

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे लंबे समय से पीठ की चोट के कारण क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। पार्थ जिंदल ने कहा कि प्रोटियाज तेज गेंदबाज अपने पहले मैच के लिए तैयार हैं। नॉर्ट्जे 2020 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़े और तब से टीम के प्रमुख सदस्‍यों में से एक बने हुए हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए 53 विकेट लिए, जिसमें से 22 विकेट केवल 2020 सीजन में लिए थे। पार्थ जिंदल ने कहा, ''एनरिच नॉर्ट्जे फिट हैं। वो 80 प्रतिशत ऊर्जा के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। अगले सप्‍ताह तक वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे। वो आईपीएल में वापसी करेंगे। वो हमारे कैंप से जुड़ेंगे और पहला मैच खेलने के लिए तैयार रहेंगे।''

यह भी पढ़ें: "मैं कमरे में जाकर रोता...", MS Dhoni से तुलना पर भावुक हुए Rishabh Pant, माही के साथ खास रिश्ते पर भी किया खुलासा