Move to Jagran APP

"Asia Cup कोई फिटनेस...", WC में Team India के खिलाड़ियों की फिटनेस पर कप्तान Rohit ने दिया करारा बयान

रोहित ने पल्लेकेले में शुक्रवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के महत्व और इसके विशाल इतिहास के बारे में बात की। ऐसे में रोहित से वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सवाल किया जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Fri, 01 Sep 2023 07:58 PM (IST)
Hero Image
भारत-पाकिस्तान मैच की पूर्व संध्या रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फोटो- एक्स से साभार
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma press conference ahead of Ind vs Pak Asia Cup 2023: भारतीय कप्तान ने एशिया कप 2023 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

एशिया कप  फिटनेस टेस्ट-

रोहित Rohit Sharma ने पल्लेकेले में शुक्रवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के महत्व और इसके विशाल इतिहास के बारे में बात की। इस सवाल पर हंसते हुए कि क्या पूर्व चैंपियन भारत में अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले इस टूर्नामेंट को "अंतिम फिटनेस टेस्ट" के रूप में मानेंगे।

क्या बोले रोहित-

रोहित ने जवाब दिया कि "किसी भी तरह से, यह कोई फिटनेस टेस्ट या कोई अन्य चीज नहीं है। यह टॉप 6 एशियाई टीमों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। अतीत में इसका बहुत इतिहास रहा है। फिटनेस टेस्ट और फिटनेस कैंप और वह सब बेंगलुरु में किया गया था। अब, हमें आगे बढ़ना होगा और आमने-सामने खेलकर देखना होगा कि हम इस टूर्नामेंट में क्या हासिल कर सकते हैं।" 

चिंता का विषय भारत का मिडिल ऑर्डर-

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारत के श्रीलंका रवाना होने से पहले इस बात पर प्रकाश डाला था कि उन्हें लगभग 18 महीने पहले विश्व कप के लिए मिडिल ऑर्डर पर विचार था, लेकिन केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सहित प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों ने समस्याएं पैदा कर दीं। भारत पहले दो मैचों में केएल राहुल के बिना ही खेलेगा। पीठ की चोट से उबरने वाले श्रेयस अय्यर मार्च के बाद पहली बार टीम में वापसी करेंगे।

तेज गेंदबाजी पर रोहित ने की बात-

रोहित ने तेज गेंदबाजी की गुणवत्ता के बारे में बात की। रोहित ने कहा कि "शम्मी, सिराज और बुमराह की बात करें... खासकर बुमराह Jasprit Bumrah जो लंबे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। वह आयरलैंड में खेले, वहां वह अच्छे दिखे। और फिर बेंगलुरु में हमारा जो छोटा कैंप था, वह भी अच्छे दिखे। हां, वह अच्छे मूड में दिख रहे हैं और यह हमारे लिए अच्छी बात है।

अगले दो महीने खिलाड़ियों के खुद को फिट रखने की उम्मीद-

रोहित ने कहा, "शम्मी और सिराज भी ऐसे ही हैं। वे पिछले कुछ सालों से हमारे लिए काम कर रहे हैं। यह हमारे लिए सकारात्मक संकेत है। इसलिए उम्मीद है कि वे अगले दो महीनों में खुद को तरोताजा रख सकते हैं।" भारत ने अभी तक अपनी अस्थायी विश्व कप टीम की घोषणा नहीं की है। रविवार, 3 सितंबर को भारत विश्व कप World Cup 2023 के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नाम घोषित कर सकता है।