Move to Jagran APP

IND vs PAK: बीच मैच में रोहित शर्मा का एक मैसेज और पलट गया पासा, मुकाबले के बाद कप्‍तान ने खुद किया खुलासा

रोहित शर्मा ने कहा हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अपनी पारी के आधे समय तक हम अच्छी स्थिति में थे। हमने पर्याप्त साझेदारी नहीं की। हमने इस तरह की पिच पर प्रत्येक रन के महत्व के बारे में बात की। पिच में काफी कुछ था। पिछले मैच की तुलना में यह अच्छा विकेट था। ऐसी गेंदबाजी लाइनअप के साथ आप काम करने के लिए आत्मविश्वास महसूस करते हैं।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Updated: Mon, 10 Jun 2024 03:10 AM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम ने 6 रन से जीता मुकाबला। इमेज क्रेडिट- BCCI
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 में भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है। टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हराने के बाद रविवार को भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 6 रन से मात दी। अमेरिका में हजारों और भारत में बैठे करोड़ों फैंस की उम्‍मीदों पर भारतीय गेंदबाजों ने पानी नहीं फिरने दिया। बल्‍लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने 120 रन का टारगेट चेज नहीं होने दिया और इतिहास रच दिया। यह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम द्वारा सबसे कम टोटल का सफलतापूर्वक बचाव है।

हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की

जीत के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अपनी पारी के आधे समय तक हम अच्छी स्थिति में थे। हमने पर्याप्त साझेदारी नहीं की और बल्लेबाजी में पिछड़ गए। हमने इस तरह की पिच पर प्रत्येक रन के महत्व के बारे में बात की। पिच में काफी कुछ था। ईमानदारी से कहूं तो पिछले मैच की तुलना में यह अच्छा विकेट था। ऐसी गेंदबाजी लाइनअप के साथ आप काम करने के लिए आत्मविश्वास महसूस करते हैं।"

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने निकाला पाकिस्तान का दम, जबड़े से छीनी जीत, टीम इंडिया ने 6 रनों से जीता मैच

रोहित के एक मैसेज ने बदल दिया मैच

रोहित ने कहा, "आधे मैच के दौरान जब पाकिस्‍तान टीम बल्‍लेबाजी कर रही थी तो हमने सभी प्‍लेयर्स को बुलाया और कहा अगर यह हमारे साथ हो सकता है, तो यह उनके साथ भी हो सकता है। हर किसी का थोड़ा सा योगदान बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। जसप्रीत बुमराह लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं। हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। उनके बारे में ज्‍यादा बात नहीं करूंगा। मैं चाहता हूं कि वह पूरे विश्व कप के दौरान इसी मानसिकता में रहें। हम सब जानते हैं क‍ि वह क्‍या कर सकते हैं।"

रोहित ने की फैंस की तारीफ

बेसबाल-बास्केटबाल के देश में जब भारत-पाकिस्‍तान का मैच हुआ तो मैदान खचाखच भरा हुआ था। 34000 दर्शक क्षमता वाला न्‍यूयॉर्क का स्टेडियम नीला समंदर लग रहा था। बड़ी संख्‍या में भारतीय फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। ऐसे में दर्शकों को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "दर्शक शानदार थे। हम जहां भी मैच खेलते हैं वह हमें निराश नहीं करते हैं। मुझे यकीन है कि वह खुशी-खुशी अपने घर वापस जाएंगे। यह तो बस शुरुआत है, हमें अभी लंबा सफर तय करना है।"

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हार के बाद बाबर आजम ने साधा रिजवान पर निशाना, बताया किन गलतियों की मिली सजा