Move to Jagran APP

'Rohit Sharma दुखी हैं, T20 World Cup 2024 का खिताब जीतकर जाना चाहेंगे...', पूर्व चैंपियन खिलाड़ी ने कही मन की बात

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का जब से एलान हुआ है तब से ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सेलेक्टर रहे क्रिस श्रीकांत ने भी एक बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि टी20 विश्व कप 2024 की टीम में निश्चित रूप से विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 08 Jan 2024 03:43 PM (IST)
Hero Image
K Srikkanth ने Rohit Sharma और Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। K Srikkanth on Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का जब से एलान हुआ है, तब से ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सेलेक्टर रहे क्रिस श्रीकांत (K Srikkanth) ने भी एक बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि टी20 विश्व कप 2024 की टीम में निश्चित रूप से विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे।

बता दें कि बीसीसीआई ने 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया है, जिसमें रोहित और विराट की वापसी हुई है। इसके बाद क्रिस श्रीकांत ने रोहित और विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। आइए जानते हैं श्रीकांत ने क्या कहा?

K Srikkanth ने Rohit Sharma और Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान

दरअसल, श्रीकांत (K Srikkanth) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चयन के लिए उपलब्ध होने का दावा करते हैं तो टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर नहीं कर सकता है। श्रीकांत ने कहा,

''36 साल के रोहित वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद काफी दुखी हैं और वह टी20 विश्व कप के साथ बाहर जाना चाहेंगे, जो वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा। श्रीकांत ने आगे कहा कि विराट कोहली निश्चित रूप से टूर्नामेंट में शामिल होंगे, क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं।''

यह भी पढ़ें:Kapil dev की अदा पर आया फैंस का दिल, "गुलाबी आंखे" पर जमकर थिरके पूर्व कप्तान, लट्टू हुए सोशल मीडिया यूजर्स

इसके साथ ही श्रीकांत ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर कहा,

''उनका टी20 विश्व कप 2024 खेलना निश्चित हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा शायद इस बात से आश्वस्त हैं कि उन्होंने विश्व कप में कैसा स्कोर बनाया। वह फिर से शानदार वापसी करेंगे और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वह फिलहाल इस बात से दुखी है कि वह एक विश्व कप हार गए। कम से कम अब वह एक विश्व कप हाथ में लेकर ही बाहर जाना चाहेंगे। साल 2007 विश्व कप में वह वहां थे। वह कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे और विश्व कप जीतकर ही बाहर जाना चाहेंगे।''

यह भी पढ़ें:Mohammad Rizwan को मिली पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ी जिम्मेदारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में नए रोल में आएंगे नजर