रोहित शर्मा को टी20 फार्मेट में केएल राहुल नहीं इस बल्लेबाज के साथ करनी चाहिए ओपनिंग, भज्जी ने दी सलाह और बताया कारण
केएल राहुल टी20 सीरीज से पहले ही चोटिल हो गए थे और वो तीनों टी20 मैच नहीं खेलेंगे। वहीं इस वक्त टीम में ओपनर की भूमिका निभाने के लिए ईशान किशन और रितुराज हैं और इन दोनों में से कोई एक रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकता है।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Wed, 16 Feb 2022 09:14 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ किसे करनी चाहिए। केएल राहुल टी20 सीरीज से पहले ही चोटिल हो गए थे और वो तीनों टी20 मैच नहीं खेलेंगे। वहीं इस वक्त टीम में ओपनर की भूमिका निभाने के लिए ईशान किशन और रितुराज गायकवाड़ हैं और इन दोनों में से कोई एक रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकता है।
अब भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह से स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर पूछा गया कि क्या ईशान किशन को टी20 क्रिकेट में भारत को बैकअप ओपनर के रूप में तैयार किया जाना चाहिए। इस सवाल के जवाब में, हरभजन ने सुझाव दिया कि भारत को राहुल और किशन को टी20ई प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। हरभजन सिंह ने कहा कि अगर केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
हरभजन सिंह ने कहा कि ईशान किशन को तैयार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो वो एक तैयार खिलाड़ी हैं। आपको उसे खेलने का मौका देना होगा और आपको सोचना होगा कि आप उन्हें किस तरह से प्लेइंग इलेवन में जगह दो सकते हैं। अगर केएल राहुल वनडे में नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो टी20 फार्मेट में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है। भज्जी ने कहा कि केएल राहुल वनडे में नीचे आते हैं तो वो बड़े शाट खेलने में सक्षम होते हैं।इसलिए अगर वह टी20 में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो मुझे लगता है कि यह कोई बुरी बात नहीं होगी, क्योंकि उनके आने से आपका मध्यक्रम और मजबूत होगा। वहीं अगर आप टी20 के पहले 6 ओवर में 40-60 रन चाहते हैं तो आपको ईशान किशन जैसे निडर बल्लेबाज की जरूरत है।