IND vs AUS: रोहित शर्मा को नहीं करनी चाहिए कप्तानी, न्यूजीलैंड से हार के बाद आया भारतीय दिग्गज का फरमान
हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी। इस शर्मनाक हार से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। भारतीय टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। हाल ही में भारत दौरे पर आई कीवी टीम ने इंडिया टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को घर पर ऐसी शर्मनाक हार मिली। अब भारतीय टीम इस महीने के अंत में ऑस्ट्रलिया की उड़ान भरेगी। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
पहले 2 मैच मिस कर सकते रोहित शर्मा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए काफी अहम है। ऐसे में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सीरीज से पहले अहम सलाह दी है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्म निजी कारणों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।ऐसे में गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट से मांग की है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने एक प्लेयर के तौर पर यह सीरीज खेलनी चाहिए। वहीं उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए।
#TeamIndia came close to the target but it's New Zealand who win the Third Test by 25 runs.
Scorecard - https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4BoVWm5HQP
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
बुमराह संभालेंगे टीम की कमान
खबरों की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पापा बनने वाले हैं। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। रोहित दूसरे या तीसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ सकते हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ही भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy के बाद अब इस टीम में नहीं मिली Mohammed Shami को जगह, स्क्वॉड का एलान हुआ