Move to Jagran APP

‘Rohit सिर्फ कैजुअल लगता पर है नहीं', 'हिटमैन' को लेकर ऐसा क्यों बोले अंपायर अनिल चौधरी?

Anil Chaudhary on Rohit Sharma भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा के खिलाफ अंपायरिंग करना आसान है क्योंकि वह टुक-टुक के नहीं खेलता है। या तो वह आउट होता है या फिर नॉटआउट रहता है। अनिल ने आगे कहा कि रोहित आपको कैजुअल लगता है पर वह बेहद स्मार्ट है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 01 Sep 2024 01:35 PM (IST)
Hero Image
अंपायर Anil Chaudhary ने Rohit Sharma की तारीफ में पढ़े कसीदे
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Umpire Anil Chaudhary on Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने शांत अंदाज के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर रोहित अपने चतुर दिमाग से फैसले लेने में माहिर है, लेकिन उनके बारे में एक मजेदार पहलू का उनकी भूलने की आदत।

इस आदत को लेकर कई क्रिकेटर्स उनका मजाक भी बनाते है, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं। वहीं, रोहित को लेकर भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने एक बड़ा बयान दियाा है। उन्होंने कहा कि रोहित आपको लगता है कैजुअल है, लेकिन वह बहुत स्मार्ट प्लेयर है।

अंपायर Anil Chaudhary ने रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे

दरअसल, भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए भारतीय टीम के मौजूदा एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित के खिलाफ अंपायरिंग करना सबसे आसान है।

अनिल ने आगे कहा कि रोहित आपको कैजुअल लगता है, लेकिन वह बहुत स्मार्ट प्लेयर है। इस चक्कर में ना पड़ना आप। वह बहुत ही समझदार है। उसकी क्रिकेटिंग IQ बहुत अच्छी है, मतलब गेम की समझ बहुत बढ़िया है।

भारतीय अंपायर अनिल ने साथ ही कहा कि उसकी बैटिंग से ह पता चल जाता है। जब वो बैटिंग करता है तो लगता है 120 (kmph) पर बॉलिंग हो रही है। जब दूसरा कोई और बैटिंग करता है तो लगता है 160 पर बॉलिंग हो रही है। एक क्रिकेट में टर्म होती है, बॉल सेंस। उसका जबरदस्त बॉल सेंस है। उसको पता है कि किस बॉल पर आगे जाना है और किस बॉल पर पीछे रहना है।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना को रोहित-कोहली का 'आराम' नहीं आया पसंद! दलीप ट्रॉफी को लेकर कह डाली बड़ी बात

अंपायर ने कहा कि रोहित जैसे खिलाड़ी के लिए अंपायरिंग करना बड़ा आसान है। या तो आउट होता है या नॉट आउट होता है। सीधा-सादा काम है उसका। वह गुचुर-गुचुर खेलता ही नहीं है वो। वो आउट है या नॉट आउट है। ऐसे खिलाड़ी को अंपायरिंग करना बहुत आसान है।

बता दें कि रोहित शर्मा अब भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में खेलते हुए नजर आएंगे।