Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rohit Sharma अपने बल्‍लेबाजों से हुए निराश, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शिकस्‍त के बाद जमकर निकाली भड़ास

Rohit Sharma Comments on Ind vs Aus Series Defeat भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों मिली करारी शिकस्‍त का ठीकरा अपने बल्‍लेबाजों पर फोड़ा है। रोहित शर्मा ने कहा कि लक्ष्‍य बड़ा नहीं था लेकिन बल्‍लेबाजों ने काफी निराश किया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 23 Mar 2023 10:47 AM (IST)
Hero Image
Ind vs Aus 3rd ODI Rohit Sharma blames batsmen for poor show: रोहित शर्मा

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम को बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों तीसरे व अंतिम वनडे में 21 रन की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ढेर हुई।

इसी के साथ भारतीय टीम वनडे सीरीज 1-2 से गंवा बैठी। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद अपने बल्‍लेबाजों पर जमकर भड़ास निकाली। रोहित शर्मा ने कहा कि यह लक्ष्‍य बड़ा नहीं था, लेकिन हमारे बल्‍लेबाज साझेदारी करने में कामयाब नहीं हुए।

हमने अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं की: रोहित

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ज्‍यादा बड़ा लक्ष्‍य था। दूसरी पारी में पिच थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गई थी। मेरे ख्‍याल से हमने खराब बल्‍लेबाजी की। साझेदारी अहम होती है और हम आज ऐसा करने में नाकाम रहे। जिस तरह विकेट गिरे, वो शर्मनाक था। आप इन्‍हीं पिचों पर खेलकर बड़े हुए हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'कभी आपको अपने आप को झोंकना पड़ता है। खुद को मौका देना होता है। एक बल्‍लेबाज के लिए जरूरी था कि क्रीज पर जमे और मैच अंत तक लेकर जाए। मगर हम सबने अपना सर्वश्रेष्‍ठ करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।'

ऑस्‍ट्रेलिया को देना होगा श्रेय

भारतीय कप्‍तान ने कहा कि हमने इस साल वनडे में कई सकारात्‍मक चीजें हासिल की। हमारी टीम एकसाथ फेल हुई और इसके लिए ऑस्‍ट्रेलिया को श्रेय जरूर देना चाहिए। रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने जनवरी से 9 वनडे मैच खेले हैं। हमें इससे काफी सकारात्‍मक चीजें सीखने को मिली। हमारी टीम का एकजुट निराशाजनक प्रदर्शन रहा। पांच महीने के समय में हमें इन्‍हीं परिस्थितियों में खेलना है। आपको जीत के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को श्रेय देना होगा।'

बता दें कि दोनों टीमों के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में हिस्‍सा लेंगे। इसके बाद भारत-ऑस्‍ट्रेलिया जून में इंग्‍लैंड के द ओवल में आमने-सामने होंगे जब दोनों देशों के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।