रोहित शर्मा के आरोपों का डेल स्टेन ने दिया जवाब, सोशल मीडिया पर लिखी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह खास बात
IND vs SA 2nd Test भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रा रहीथी। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही भारतीय टीम केप टाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी। श्रेयस के बल्ले से जीत का चौका निकला था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केप टाउन के न्यूलैंड्स की पिच को लेकर रोहित शर्मा के दिए गए बयान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। एक तरफ कुछ पूर्व क्रिकेटर न्यूलैंड्स की पिच का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, कुछ ने केप टाउन की पिच की आलोचना की है। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पिच का समर्थन किया है।
केप टाउन में 4 जनवरी को भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा। दूसरे दिन के दूसरे सत्र में यह मैच खत्म हो गया। मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरे थे। वहीं, दूसरे दिन भी 10 विकेट गिरे। यह सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तो वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से एंडगिडी, रबाडा और नांद्रे बर्गर ने कहर मचाया था।
रोहित शर्मा ने लगाया था आरोप
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि यहां खेलने पर खतरा था, सबने देखा पिच ने कैसा रिएक्ट किया। रोहित ने कहा कि मुझे खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन भारत की पिचों की आलोचना करना बंद कर दीजिए। इसके बाद से केप टाउन की पिच को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौरा शुरु हो गया। अब डेल स्टेन ने रोहित के आरोपों का जबाव दिया है।यह भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024: दिल्ली के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, रिंकू सिंह और ध्रुव के दम पर UP मजबूत