SA vs IND: टेस्ट सीरीज पर डीन एल्गर ने बोली ऐसी बात की हर कोई रह गया हैरान, भारतीय गेंदबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका की हार के बाद कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होती तो शानदार होती।तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद एल्गर ने मजाक में कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें दोबारा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं करना पड़ेगा। एल्गर ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 201 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका ने बरकरार रखा अपना रिकॉर्ड
एल्गर ने आगे कहा, मुझे सेंचुरियन में अपने प्रदर्शन पर अब भी बहुत गर्व है। टीम के लिए जितना भी योगदान दिया उस पर गर्व है। अगर यह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होती तो शानदार होती। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अपना बेदाग टेस्ट रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
भारतीय गेंदबाजों का नहीं करना पड़ेगा सामना
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने के बाद एल्गर ने मजाक में कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें दोबारा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं करना पड़ेगा। एल्गर ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 201 रन बनाए और वह टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।एल्गर ने कहा, आप खुद को चुनौती देना चाहते हैं, बुमराह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, वह इस पुरस्कार के हकदार हैं। आप अपने आप को एक सीमा तक खेलते हुए देखना चाहते हैं, खुशी है कि मुझे दोबारा इन लोगों का सामना नहीं करना पड़ेगा।