IND vs SA: हिटमैन रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया, केप टाउन में मिली जीत की इस ऐतिहासिक मैच से कर दी तुलना
रोहित शर्मा ने इस जीत की तुलना गाबा में ऐतिहासिक टेस्ट जीत से की। गाबा में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया को हराने और 2020/21 में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए एक अहम पारी खेली थी। कमजोर भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज जीतना क्रिकेट की लोककथाओं में सबसे सुनहरे पलो में से एक है। ऋषभ पंत ने गाबा की पिच पर दमदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 89 रन बनाए थे।
मैच के बाद रोहित ने कहा, यहां केप टाउन में पहले नहीं जीत पाने के कारण, जाहिर तौर पर यह हमारी अब तक की सभी जीतों में सर्वश्रेष्ठ है। आप जो टेस्ट मैच खेलते हैं उनकी तुलना करना बहुत कठिन है, क्योंकि हर टेस्ट मैच का अपना महत्व है।
ऑस्ट्रेलिया ने बना लिया था अपना किला
रोहित ने आगे कहा, गाबा में भी हमने जो टेस्ट मैच जीता था। मुझे लगता है कि आखिरी टेस्ट मैच जो ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने हारा था। मुझे लगता है 32 साल बाद हमने वहां टेस्ट मैच जीता। यह एक तरह से उनका किला बन गया था, वह वहां कभी टेस्ट मैच नहीं हारते।