IND vs SA: 'बहुत ज्यादा उम्मीद मत करो...' इस युवा खिलाड़ी के लिए गौतम गंभीर ने कह दी बड़ी बात, फैंस भी रह गए हैरान
IND vs SA Test Match भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका का सामना करेगा जिसका पहला मैच 26 दिसंबर मंगलवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। जायसवाल संभवतः कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल जुलाई में टेस्ट डेब्यू किया था। पहली पारी में जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका में मिलेगी अलग चुनौती
यह भी पढ़ें- Sneh Rana Story: टेस्ट डेब्यू से पहले ही पिता का हो गया था देहांत, अब ऑस्ट्रेलिया को चित कर बन गईं है सुपस्टारवेस्टइंडीज से साउथ अफ्रीका में बेहद अलग चुनौती होगी। यहां, जब आप मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी या नांद्रे बर्गर को खेलेंगे, तो उछाल का सामना करना पड़ सकता है। यशस्वी जायसवाल फ्रंट और बैकफुट दोनों अच्छा खेलते हैं, लेकिन यह एक बहुत ही अलग चुनौती होगी। मेरा मानना है कि वह इस अनुभव के साथ बेहतर हो जाएंगे। बहुत ज्यादा उम्मीद न करें, कि एक युवा खिलाड़ी आएगा और शतक बनाएगा या पहले मैच में दोहरा शतक।
ये खिलाड़ी देंगे योगदान
वह ऐसा कर सकता है (शतक बना सकता है) लेकिन अगर वह 25-30 रन भी बनाता है और भारत को शुरुआत देता है, तो वह एक बेहतर खिलाड़ी बनकर लौटेगा। चाहे वह यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर हो।