Move to Jagran APP

सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar भारतीय टीम के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़ी लगभग सभी प्रमुख अपडेट्स। सचिन तेंदुलकर 200 टेस्‍ट खेलने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। 24 साल तक सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेला। सचिन तेंदुलकर ने 2013 में संन्‍यास लिया।

By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 23 Apr 2023 10:35 PM (IST)
Hero Image
Sachin Tendulkar: विश्‍व कप विजेता ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर (फोटो- ट्विटर)
  • सचिन तेंदुलकर भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं।
  • सचिन तेंदुलकर अपना पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर लिखते हैं।
  • सचिन तेंदुलकर का जन्‍म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ।
  • सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्‍लेबाजों में से एक माना जाता है।
  • सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।
  • सचिन तेंदुलकर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
  • सचिन तेंदुलकर राज्‍यसभा सांसद भी रह चुके हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने 1989 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ कराची में डेब्‍यू किया था।
  • सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुंबई के लिये 15 साल की उम्र में खेला था।
  • सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने 2001 में अपनी 259वीं पारी में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया।
  • सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्‍ड कप संस्‍करणों में हिस्‍सा लिया। 2011 विश्‍व कप चैंपियन भारतीय टीम का वो हिस्‍सा हैं।
  • 2013 में, तेंदुलकर विज्‍डन क्रिकेटर्स के अल्मनैक की 150 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए नामित एक अखिल भारतीय टेस्ट वर्ल्ड इलेवन में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर थे।
  • सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लिया।
  • सचिन तेंदुलकर को मास्‍टर ब्‍लास्‍टर और क्रिकेट के भगवान की उपाधि मिली हुई है।
  • सचिन तेंदुलकर एंडोर्समेंट इंडस्‍ट्री में काफी आगे हैं और मुंबई में उनका एक रेस्‍टोरेंट भी है।
  • सचिन तेंदुलकर पर एक बायोपिक फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' बनाई जा चुकी है।

Sachin Tendulkar (Family Life) का परिवार

  • सचिन तेंदुलकर का जन्‍म राजापुर के मराठी ब्राह्म्‍ण परिवार में हुआ। सचिन का नाम रमेश तेंदुलकर ने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा।
  • सचिन तेंदुलकर के घर में मां, दो भाई और एक बहन है। उनके बड़े भाई के नाम नितिन, अजीत और बहन सविता है।
  • सचिन तेंदुलकर ने शारदाश्रम विद्यामंदिर में अपनी पढ़ाई की। इस स्‍कूल में सचिन तेंदुलकर ने अपने कोच रमाकांत आचरेकर से कोचिंग ली।
  • सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाज बनने के लिए एमआरएफ पेस एकेडमी में शिरकत की, लेकिन डेनिस लिली ने उन्‍हें पूरी तरह बल्‍लेबाजी पर ध्‍यान देने को कहा।
  • सचिन तेंदुलकर ने 24 मई 1995 को अंजलि मेहता से शादी की। सचिन-अंजलि के दो बच्‍चे बेटी सारा और बेटा अर्जुन है।

सचिन तेंदुलकर की रोचक बातें

  • सचिन तेंदुलकर ने अपने कोच रमाकांत आचरेकर से 13 सिक्‍के जीते हैं। सचिन तेंदुलकर को आउट करने के लिए आचरेकर स्‍टंप पर एक रुपये का सिक्‍का रखते थे। अगर सचिन आउट नहीं हो तो उन्‍हें वो सिक्‍का मिल जाता।
  • 1988 में सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ हैरिस शील्‍ड के मैच में 668 रन की अविजित साझेदारी की थी। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 320 रन बनाए और टूर्नामेंट में 1000 से ज्‍यादा रन बनाए थे।
  • सचिन तेंदुलकर अपनालय नाम का एक एनजीओ भी चलाते हैं, जिसमें हर साल 200 बच्‍चों का पालन पोषण किया जाता है।

सचिन तेंदुलकर के खेलने की स्‍टाइल

  • सचिन तेंदुलकर दाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं, लेकिन लिखते बाएं हाथ से हैं। सचिन तेंदुलकर बताते हैं कि उनका खेल बैकफुट पर आधारित पंच शॉट खेलना था।
  • सचिन तेंदुलकर को विदेशी पिचों पर खेलना रास आता था क्‍योंकि वहां तेज गति से गेंद बल्‍ले पर आती थी।
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन का कहना है कि तेंदुलकर अपनी पारी की शुरुआत में शॉर्ट गेंद को ज्यादा पसंद करते हैं। उनका मानना यह भी है कि बायें हाथ की तेज गेंद तेंदुलकर की कमजोरी है
  • सचिन तेंदुलकर हमेशा से गेंदबाज पर हावी होकर खेलना पसंद करते थे। 2004 में टेनिस एल्‍बो चोट के बाद तेंदुलकर ने अपना खेल टाइमिंग पर सेट किया।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी के हुनर से भी काफी प्रभावित किया। वो साझेदारी तोड़ने के लिए जाने जाते थे।

सचिन तेंदुलकर के कीर्तिमान

  • सचिन तेंदुलकर ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 16 मार्च 2012 को मीरपुर में अपना 100वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाया।
  • 24 फरवरी 2010 को सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने।
  • सचिन तेंदुलकर ने 463वनडे में 18426 रन और 200 टेस्‍ट में 15921 रन बनाए।
  • सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक जमाए।
  • सचिन तेंदुलकर ने टेस्‍ट करियर में 51 शतक और 68 अर्धशतक जमाए।
  • सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले खिलाड़ी।

भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर

  • 4 फरवरी 2014 को राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया। सचिन तेंदुलकर भारत रत्‍न पाने वाले सबसे युवा और पहले खिलाड़ी बने।
  • गौरतलब है कि पहले यह सम्मान खेल के क्षेत्र में नहीं दिया जाता था। सचिन के लिए नियमों में बदलाव किया गया। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
  • 2008 में सचिन तेंदुलकर को पद्म विभूषण से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

सचिन तेंदुलकर को मिले सम्‍मान

  • 1994 - खेल में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया।
  • 1997-98 - खेल में सर्वोच्‍च सम्‍मान राजीव गांधी खेल रत्न दिया गया।
  • 1999 - पद्मश्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
  • 2001 - महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
  • 2008 - पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
  • 2014 - भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

क्रिकेट के मैदान पर उपलब्धियां

  • 1997 - विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर
  • 2003 - क्रिकेट विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
  • 2004, 2007, 2010 - आईसीसी विश्व एक दिवसीय एकादश
  • 2009, 2010, 2011 - आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश
  • 2010 - खेल और काम से पीपुल्स च्वाइस अवार्ड में उत्कृष्ट उपलब्धि एशियाई पुरस्कार।
  • 2010 - विज्‍डन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर
  • 2010 - वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए आईसीसी पुरस्कार, सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी
  • 2010 - एलजी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड
  • 2010 - भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि
  • 2011 - बीसीसीआई द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर
  • 2011 - कैस्ट्रॉल वर्ष के इंडियन क्रिकेटर
  • 2012 - विज्डन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट पुरस्कार
  • 2012 - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद आजीवन सदस्यता
  • 2012 - ऑस्ट्रेलिया के आदेश के मानद सदस्य।
  • 2013 - भारतीय पोस्टल सर्विस ने तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी किया। वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने जिनके लिये ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवनकाल में जारी किया गया।

सचिन तेंदुलकर का अंतरराष्‍ट्रीय करियर

  • सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्‍ट मैच खेले। 51 शतक और 68 अर्धशतकों की मदद से 15921 रन बनाए। उनकी औसत 53.78 की रही। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 248* रन रहा। सचिन तेंदुलकर ने टेस्‍ट करियर में 46 विकेट लिए।
  • सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले। 49 शतक और 96 अर्धशतकों की मदद से 18426 रन बनाए। उनकी औसत 44.83 की रही। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 200* रन रहा। सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 154 विकेट लिए।
  • सचिन तेंदुलकर ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। उन्‍होंने 10 रन बनाए और एक विकेट लिया।