सचिन तेंदुलकर ने बताया, क्यों हुआ ENG के बल्लेबाजों का AFG के खिलाफ बुरा हाल, सबसे बड़ी कमजोरी को किया उजागर
वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर की शाम को सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हराया। अफगानी स्पिन गेंदबाजों के आगे इंग्लिश टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। इस बीच क्रिकेट के भगवान ने इंग्लैंड की उस कमजोरी को उजागर किया है जिसके चलते टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी।
सचिन ने बताई इंग्लैंड की कमजोरी
इंग्लैंड के खिलाफ मिली अफगानिस्तान को यादगार जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अफगानिस्तान का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, जिसकी नींव गुरबाज की दमदार पारी ने रखी। इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बुरा दिन। बेहतरीन स्पिनर्स को आपको हाथों से पढ़ने की जरूरत होती है, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज करने में असफल रहे। उन्होंने स्पिनर्स को पिच की मदद से पढ़ने की कोशिश की। मुझे लगता है कि इसी वजह से टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। अफगानिस्तान टीम ने शानदार खेल दिखाया।"
Wonderful all-round effort by Afghanistan led by a solid knock from @RGurbaz_21.
Bad day for @ECB_cricket.
Against quality spinners, you have to read them from their hand, which the England batters failed to do. They read them off the pitch instead, which I felt led to their… pic.twitter.com/O4TACfKh21
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 15, 2023