भारत के खिलाफ डेब्यू से पहले कहा गया ये मेरा पहला और आखिरी मैच, PAK खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सईद अजमल ने 2008-2015 तक पाकिस्तान टीम में अपने समय के दौरान दुनिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की की थी। अजमल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ खेला था।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 16 Dec 2022 10:26 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान टीम का क्रिकेट इतिहास में तेज गेंदबाजी समृद्ध इतिहास रहा है। इसके अलावा पाक टीम में समय-समय पर विश्व स्तर के स्पिनरों ने भी अपनी जगह बनाई है। ऐसे ही एक स्पिनर थे सईद अजमल। जिन्होंने 2008-2015 तक पाकिस्तान टीम में अपने समय के दौरान दुनिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की की। अजमल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ खेला था।
उस मैच को याद करते हुए पाकिस्तानी पॉडकास्ट अल्ट्रा एज पर चौंकाने वाला खुलासा किया। सईद अजमल ने कहा, “जब मेरा डेब्यू था, तो पहला मैच इंडिया के खिलाफ मिला। डेब्यू से पहले मुझे कहा गया कि ये मेरा पहला और आखिरी मैच है। कहा गया की सईद अजमल परफॉर्म करता है तो खेलेगा, नहीं करता तो नहीं खेलेगा। और मैच इंडिया से था”
सईद अजमल ने पहले मैच में लिया था यूसुफ पठान का विकेट
सईद ने आगे कहा, “जब मैं अंदर गया, मुझे क्रैम्प पड़ गए। मिस्बाह कप्तान था उस टाइम, और उसे बोला तुझे पावरप्ले में ओवर करना है। मैंने मिस्बाह को कहा कि मुझे क्रैम्प पड़ गए हैं, मुझसे जल्दी ओवर दे दे ताकी मैं ओवर करके बहार चला जाऊं। मिस्बाह बोला, 'ये क्या कह रहे हो? मुझे तुमको आखिरी ओवर देने हैं।”सईद ने उस दिन को याद करते हुए कहा, “मुझे और क्रैम्प पड़े। पहले 5 ओवर किए, अच्छी बॉलिंग की। उसके बाद में पट्टी बांध के आया। 3-4 ओवर किए, फिर क्रैम्प पड़ गए। भीड़ का प्रेशर था, मीडिया का था। सब कुछ बरदाश्त किया, आखिरी ओवर किया, उसके बाद मैंने जो बॉलिंग की। मजा आया।”