Move to Jagran APP

Wasim Akram के साथ नौकर सा व्यवहार पर मलिक ने दी सफाई, गेंदबाज ने लगाया था आरोप

वसीम अकरम ने अपने किताब के माध्यम से सलीम मलिक पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वो उनसे काम करवाते थे। अब मलिक ने उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। अकरम ने कहा था कि वह उनसे नौकरों की तरह व्यवहार करते थे।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Tue, 29 Nov 2022 12:14 PM (IST)
Hero Image
वसीम अकरम, पूर्व तेज गेंदबाज पाकिस्तान क्रिकेट (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज और 'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से मशहूर वसीम अकरम ने हाल ही में अपनी किताब के माध्यम से एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि सलीम मलिक उनके साथ नौकरों की तरह व्यवहार करते थे।

अब इस बड़े आरोप पर खुद मलिक ने सफाई दी है। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत करते हुए सलीम मलिक ने अकरम के आरोप पर कहा कि "मैं उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उन्होंने आंसर नहीं दिया। मैं उनसे पूछूंगा कि क्या कारण था कि उन्होंने अपनी किताब में यह लिखा।"

अकरम ने लगाया था आरोप

अकरम ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि "वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाता था। "वह नकारात्मक, स्वार्थी थे और मेरे साथ एक नौकर की तरह व्यवहार करता थे। उसने मांग की कि मैं उसकी मालिश करूं, उसने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने का आदेश दिया।' आपको बता दें कि वसीम अकरम दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं और अब वे कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

मलिक ने उनके आरोपों पर आगे कहा कि "यदि मैं इतना संकीर्ण मानसिकता का होता तो मैं उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं देता है। मैं उनसे पूछूंगा कि उन्होंने मेरे लिए ऐसी चीजें क्यों लिखी"

वसीम अकरम की क्रिकेट करियर की बात करें तो पूरी दुनिया में वह स्विंग के सबसे अच्छे गेंदबाजों के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 18 साल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम 104 टेस्ट मैच में 414 विकेट हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कुल 356 मैच खेले थे और इसमें उन्होंने 502 विकेट हासिल लिए थे।

यह भी पढ़ें- सैमसन-पंत डिबेट में कूदे न्यूजीलैंड के दिग्गज, आंकड़े बताते हैं किसका पलड़ा है भारी

IND vs NZ: तीसरे वनडे से पहले मौसम को लेकर क्या बोले अर्शदीप, अपने डेब्यू पर भी दी राय