भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर सलमान बट ने दी प्रतिक्रिया, PCB को यह कदम उठाने की दी सलाह
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Batt) ने बीसीसीआइ के फैसले पर आपत्ति जाहिर की है। बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा बीसीसीआइ के इस फैसले से चौंकने का कोई कारण नहीं है।
By Piyush KumarEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 05:22 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और टूर्नामेंट को तटस्थ स्थल पर कराए जाने की मांग करेगी। एशिया कप के 2023 सत्र को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप से पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है।
बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया है। पीसीबी ने कहा कि जय शाह द्वारा अगले साल के एशिया कप में भारत के न शामिल पर निराशा हुई है। बीसीसीआइ के इस फैसले से दीर्घकालिक परिणाम सामने आ सकते हैं। साथ ही इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए पीसीबी ने व्यावहारिक रूप से जल्द से जल्द एसीसी बोर्ड की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।
बीसीसीआइ के फैसले से चौंकने की कोई बात नहीं: सलमान बट
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Batt) ने बीसीसीआइ के फैसले पर आपत्ति जाहिर की है। बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा बीसीसीआइ के इस फैसले से चौंकने का कोई कारण नहीं है क्योंकि भारत द्विपक्षीय श्रृंखला में पाकिस्तान से नहीं खेलने के अपने रुख पर कायम है।
बट ने आगे कहा, 'पाकिस्तान ने उन्हें (भारतीय टीम) आमंत्रित किया है लेकिन वे खेलना नहीं चाहते हैं। उन्हें निमंत्रण स्वीकार करना चाहिए था, लेकिन हम इसके बारे में क्या कह सकते हैं? उनका स्टैंड लंबे समय से उसी पर दृढ़ है। वे भी नहीं चाहते हैं तटस्थ स्थानों पर द्विपक्षीय श्रृंखला खेलें। अन्य टीमों ने भी संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय खेले हैं। भारत सिर्फ विश्व कप, एशिया कप में पाकिस्तान से खेलता है।' ( https://www.youtube.com/watch?v=lCVEuD9BPJw)