पूर्व बैटिंग कोच ने कहा- केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से खूब बरसेगा टी20 वर्ल्ड कप में रन, बताई वजह
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मद्देनजर स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम फॅालो द ब्लूज कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) से सूर्यकुमार यादव केएल राहुल के मौजूदा फॅार्म को लेकर सवाल पूछा गया।
By Piyush KumarEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 06:11 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड को खिलाफ भारत का दूसरा वार्म अप मैच बारिश की वजह से रद हो गया। अब भारत सीधे 23 तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड में खेलने के लिए उतरने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं, मोहम्मद शमी ने भी 1 ओवर में तीन विकेट हासिल कर टीम में अपनी वापसी के संकेत दे दिए। बता दें कि एक बार फिर टी20 ट्रॅाफी जीतकर टीम इंडिया 15 साल पुराने सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी।
केएल राहुल का मौजूदा फॅार्म है शानदार: संजय बांगर
टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर स्टार स्पोर्ट्स 'फॅालो द ब्लूज' कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) से सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल के मौजूदा फॅार्म को लेकर सवाल पूछा गया। सवाल का जवाब देते हुए बांगर ने कहा, 'हाल ही के मैचों में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उनका बैटिंग करने का तरीका कमाल का है। वो बड़े आराम में बाउंड्री स्कोर कर पा रहे हैं। साथ ही बड़ी आसानी से गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे हैं। उनका मौजूदा फॅार्म भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।'
आत्मविश्वास से भरपूर हैं सूर्यकुमार यादव: संजय बांगर
वहीं, संजय बांगड़ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, 'सूर्या का यह चौथा ऑस्ट्रेलिया दौरा है। वो इस समय टीम के एक्स-फैक्टर हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें स्पिन गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी आएगी। वो मध्यक्रम में शानदार बल्लेूबाजी कर रहे हैं। सबसे जरूरी है कि सूर्यकुमार यादव मौजूदा फॅार्म और अपने मौजूदा आत्मविश्वास के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरे।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।यह भी पढ़ें: भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर सलमान बट ने दी प्रतिक्रिया, PCB को यह कदम उठाने की दी सलाह