अपनों के ही दुश्मन है भारतीय क्रिकेटर? T20 World Cup जीतने वाली टीम को दी बधाई पर Virat Kohli को नहीं दिया श्रेय, मच गया बवाल
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली। कोहली को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली के आलोचकों की कमी नहीं दिख रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद जश्न का माहौल बना हुआ है। मगर ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेटर्स के बीच आपसी तालमेल में कमी है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद बधाई संदेश दिया, लेकिन इसमें फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली का कही जिक्र तक नहीं किया।
संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर को टूर्नामेंट में टीम की सफलता का श्रेय दिया, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जिक्र नहीं किया। बता दें कि भारतीय टीम ने 11 साल का सूखा खत्म करते आईसीसी खिताब अपने नाम किया।
मांजरेकर के पोस्ट पर फैंस की नजर पड़ी और कोहली को नजरअंदाज करने के लिए पूर्व क्रिकेटर की कड़ी आलोचना हुई। याद दिला दें कि कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया था।
यह भी पढ़ें: 'मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप और T20I मैच', Virat Kohli ने फाइनल के बाद कर दी संन्यास की घोषणा
संजय मांजरेकर का पोस्ट
संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ''रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर अपनी अतुल्नीयता के कारण आपके लोग हैं। बहुत खुश हूं कि उन्होंने अंत में कुछ कर दिखाया। मेरा दिल उनके लिए जाता है।''Rohit Sharma, Rahul Dravid & Ajit Agarkar are your people with absolute integrity. So happy that they had something to show in the end! My heart goes out to them. 🙏🙏🙏
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) June 29, 2024
उन्होंने साथ ही दूसरा ट्वीट किया, ''पहला मौका नहीं है जब गेंदबाजों ने भारत को मैच जिताकर दिया हो। हार्दिक, अक्षर, अर्शदीप और इकलौते जसप्रीत बुमराह, आपको सलाम है।''
And not for the first time Indian bowlers won India the game. Take a bow Hardik, Axar, Arshdeep and thr one and only Jasprit Bumrah! 🙇🙇🙇🙇
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) June 29, 2024