Move to Jagran APP

अपनों के ही दुश्‍मन है भारतीय क्रिकेटर? T20 World Cup जीतने वाली टीम को दी बधाई पर Virat Kohli को नहीं दिया श्रेय, मच गया बवाल

भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्‍यास ले लिया। कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली। कोहली को फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली के आलोचकों की कमी नहीं दिख रही है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 01 Jul 2024 12:59 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली को फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद जश्‍न का माहौल बना हुआ है। मगर ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेटर्स के बीच आपसी तालमेल में कमी है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद बधाई संदेश दिया, लेकिन इसमें फाइनल के प्‍लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली का कही जिक्र तक नहीं किया।

संजय मांजरेकर ने अपने आधिकार‍िक एक्‍स हैंडल पर कप्‍तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर को टूर्नामेंट में टीम की सफलता का श्रेय दिया, लेकिन स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का जिक्र नहीं किया। बता दें कि भारतीय टीम ने 11 साल का सूखा खत्‍म करते आईसीसी खिताब अपने नाम किया।

मांजरेकर के पोस्‍ट पर फैंस की नजर पड़ी और कोहली को नजरअंदाज करने के लिए पूर्व क्रिकेटर की कड़ी आलोचना हुई। याद दिला दें कि कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्‍कोर बनाया था।

यह भी पढ़ें: 'मेरा आखिरी टी20 वर्ल्‍ड कप और T20I मैच', Virat Kohli ने फाइनल के बाद कर दी संन्‍यास की घोषणा

संजय मांजरेकर का पोस्‍ट

संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ''रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अजित अगरकर अपनी अतुल्‍नीयता के कारण आपके लोग हैं। बहुत खुश हूं कि उन्‍होंने अंत में कुछ कर दिखाया। मेरा दिल उनके लिए जाता है।''

उन्‍होंने साथ ही दूसरा ट्वीट किया, ''पहला मौका नहीं है जब गेंदबाजों ने भारत को मैच जिताकर दिया हो। हार्दिक, अक्षर, अर्शदीप और इकलौते जसप्रीत बुमराह, आपको सलाम है।''

यूजर्स ने लगाई क्‍लास

यूजर्स ने मांजरेकर को खूब खरी-खरी सुनाई। विराट कोहली को नजरअंदाज करने से सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और संजय मांजरेकर की क्‍लास लगा दी। एक यूजर ने सीधे पूछा, विराट कोहली? तो एक यूजर ने जवाब में लिखा, 'और विराट कोहली, जो एक दशक से ज्‍यादा समय तक टीम को लेकर चले।''

वहीं एक यूजर ने मांजरेकर को जवाब दिया, ''विराट कोहली का आईपीएल करियर संजय के पूरे करियर से ज्‍यादा है।'' एक यूजर ने सलाह दी कि एक ट्वीट में कोहली का उल्‍लेख कर दें। एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ''संजय मांजरेकर का बेहद खराब बर्ताव। पहले उन्‍होंने इस वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड में विराट कोहली को शामिल नहीं किया और अब जब श्रेय देने की बारी आई, तो विराट का नाम नहीं लिखा। ये इंसान कितना पाखंडी है। विराट कोहली लीजेंड था, है और रहेगा।''

यह भी पढ़ें: रोहित, विराट और अब जडेजा ने क्यों लिया सिर्फ टी20 इंटरनेशनल से संन्यास, BCCI ने किया फोर्स? आखिर क्या है वजह

कोहली ने लिया संन्‍यास

विराट कोहली के बारे में बता दें कि वह पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन फाइनल में उनका बल्‍ला चमक गया। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 59 गेंदों में छह चौके और दो छक्‍के की मदद से 76 रन बनाए। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में 8 पारियों में 151 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।

कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की। कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक शतक और 38 अर्धशतक की मदद से 4188 रन बनाए। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी ही हैं, जिनके सिर सजा है ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने का सेहरा, विराट कोहली की हुई लेटेस्‍ट एंट्री