Move to Jagran APP

'Virat Kohli को नहीं मिलना चाहिए था प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड', पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने फैसले पर उठा दिए सवाल

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में शानदार पारी खेली थी और 76 रन बनाए थे। इस पारी के लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।लेकिन भारत के एक पूर्व बल्लेबाज को लगता है कि विराट कोहली की जगह किसी गेंदबाज को ये अवॉर्ड मिलना चाहिए था। इस दिग्गज का मानना है कि गेंदबाजों ने भारत को मैच जिताया।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 02 Jul 2024 07:16 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली ने फाइनल में 76 रनों की पारी खेली थी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 76 रनों की पारी खेली और इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज कमेंटेटर ने इस पर सवाल उठा दिए हैं। इस शख्स का मानना है कि कोहली को ये अवॉर्ड नहीं मिलना चाहिए था।

कोहली का बल्ला पूरे वर्ल्ड कप में शांत रहा। लेकिन फाइनल में कोहली का बल्ला चमक गया और उन्होंने ऐसी पारी जिसने टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। इसी के चलते कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। संजय मांजरेकर को हालांकि लगता है कि कोहली इसके हकदार नहीं थे।

यह भी पढ़ें- India Tour of Zim: टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे क्यों नहीं गए शुभमन गिल, कहां है ये बल्लेबाज, सामने आई बड़ी सच्चाई

स्ट्राइक रेट था कम

मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि कोहली की पारी धीमी थी जिससे हार्दिक पांड्या को कम गेंदें खेलने को मिलीं। मांजरेकर ने कहा, "उस पारी के कारण, हार्दिक पांड्या जो उनके सबसे खतरनाक बल्लेबाज थे, उनको सिर्फ दो गेंदें खेलने का मौका मिला। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाजी अच्छी थी लेकिन विराट कोहली ने ऐसी पारी खेली जिसने भारत को कॉर्नर में कर दिया और ये सभी ने देखा, आखिर में गेंदबाजों ने बचा लिया।"

गेंदबाज को मिलना चाहिए था अवॉर्ड

मांजरेकर ने कहा कि डेथ ओवरों में अगर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं करते तो भारत हार जाता और इसलिए उनका कहना है कि किसी गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच चुना जाना था। उन्होंने कहा, "भारतीय टीम हार रही थी। साउथ अफ्रीका के जीतने की संभावना 90 प्रतिशत तक थी। लेकिन फिर बाजी पलट गई और विराट कोहली की पारी बच गई। मेरा प्लेयर ऑफ द मैच कोई गेंदबाज होता क्योंकि उन्होंने ही हार के मुंह से जीत निकाली और भारत को विजेता बनाया।"

यह भी पढ़ें- 1 फोन कॉल ने द्रविड़ को रोक लिया नहीं तो नवंबर में ही चले जाते राहुल, खुद बताई सच्चाई