Move to Jagran APP

'उन चारों ने मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए', संजू सैमसन के पिता ने लगाया आरोप, गंभीर और सूर्या का भी लिया नाम

संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने राहुल द्रविड़ एमएस धोनी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बेटे को ज्यादा मौके न देना का आरोप लगाया है। फटकार लगाते हुए इन दिग्गज क्रिकेटरों को अपने बेटे के करियर की प्रगति में बाधा डालने का दोषी ठहराया है। गौरतलब हो कि संजू सैमसन ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:01 PM (IST)
Hero Image
संजू सैमसन ने चार दिग्गज खिलाड़ियों पर लगाए गंभीर आरोप।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, सहित तीन दिग्गज कप्तानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन कप्तानों में एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया है। विश्वनाथ सैमसन ने कहा कि इन चारों ने मिलकर संजू के 10 साल बर्बाद कर दिए।

मलयालम न्यूज आउटलेट से बात करते हुए विश्वनाथ सैमसन ने राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बेटे को ज्यादा मौके न देना का आरोप लगाया है। फटकार लगाते हुए इन दिग्गज क्रिकेटरों को अपने बेटे के करियर की प्रगति में बाधा डालने का दोषी ठहराया है। गौरतलब हो कि संजू सैमसन ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था।

10 साल कर दिए बर्बाद

इंटरव्यू में विश्वनाथ सैमसन ने कहा, ऐसे 3-4 लोग हैं जिन्होंने मेरे बेटे के महत्वपूर्ण करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए...धोनी जी, विराट कोहली जी, रोहित शर्मा जी जैसे कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ जी। इन चार लोगों ने मेरे बेटे के जीवन के 10 साल बर्बाद कर दिए, लेकिन जितना अधिक उन्होंने उसे दुख पहुंचाया, संजू उतना ही मजबूत होकर इस संकट से बाहर आया।

गंभीर और सूर्या का भी लिया नाम

इसके अलावा, विश्वनाथ ने अपने बेटे को टी20 टीम में मौका देने के लिए मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रति आभार व्यक्त करने में भी संकोच नहीं किया। उन्होंने दोनों को धन्यवाद दिया।

विश्वनाथ ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और मैं गौतम गंभीर भाई और सूर्यकुमार भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। अगर ये दोनों लोग इस समय नहीं आते तो वे उसे पहले की तरह टीम से बाहर कर देते। संजू, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे क्लासिकल टच वाले खिलाड़ी हैं। कम से कम इसका सम्मान तो करो!

साल 2015 में किया था डेब्यू

गौरतलब हो कि धोनी की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे दौरे पर अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया था। इसी दौरे पर संजू सैमसन को मौका मिला। संजू सैमसन ने धोनी की भी कप्तानी में खेला, लेकिन उतने मौके नहीं मिले। धोनी के बाद कोहली ने कप्तानी संभालनी।

हालांकि, इस दौरान भी सैमसन को लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा। फरवरी 2022 में रोहित ने कोहली की जगह सभी प्रारूपों में टीम के कप्तान के रूप में पदभार संभाला। सैमसन ने इस साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई, लेकिन उन्हें कोई मैच नहीं खेलने को मिला।

यह भी पढे़ं- 'कुछ भी हो जाए तू ही ओपनिंग करेगा' किसने कही थी संजू सैमसन से यह बात, शतकवीर ने किया खुलासा

यह भी पढे़ं- SA vs IND: एक और शतक बनाते ही संजू सैमसन रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज