'Sanju Samson को WC के लिए नहीं चुना, कम से कम Asian Games 2023 में ही भेज दो', पूर्व क्रिकेटर ने की मांग
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन के नहीं सेलेक्ट होने पर निराशा प्रकट की थी। उथप्पा ने ध्यान दिलाया कि सैमसन को वनडे में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद नजरअंदाज किया गया। उथप्पा ने कहा कि सैमसन को कम से कम एशियन गेम्स 2023 के स्क्वाड के साथ भेजना चाहिए। जानें उथप्पा ने क्या कहा।
उथप्पा का बेबाक बयान
संजू सैमसन को टीम में नहीं रखना मुझे गलत लगा। उन्हें वनडे में जो भी मौका मिला, उसमें उन्होंने बेहतर करके दिखाया। हां, टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में उनका प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। स्पष्ट बात यह है कि उन्हें एकादश में जगह नहीं दी जाएगी तो स्क्वाड में क्यों रखना?
मेरे ख्याल से चीजें जारी रखने की जरुरत हैं। संजू के मामले में ऐसा नहीं हुआ। उन्हें एशिया कप के लिए रिजर्व में रखा गया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया। कम से कम उसे एशियन गेम्स में भेज दिया जाए। यह खिलाड़ी के लिए आम है कि बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद अगर समर्थन नहीं मिले तो वो निराश होता है।
अश्विन को मानना पड़ेगा
जब रविचंद्रन अश्विन को पता चला कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका चयन होने जा रहा है तो वो चेन्नई में घरेलू वनडे मैच खेलने चले गए। वो अपनी तैयारी पर काफी ध्यान देते हैं। मेरे ख्याल से सभी महान खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं। अश्विन जैसे खिलाड़ी इसलिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं क्योंकि वो इस तरह की तैयारी करते हैं।