Move to Jagran APP

'कुछ भी हो जाए तू ही ओपनिंग करेगा' किसने कही थी संजू सैमसन से यह बात, शतकवीर ने किया खुलासा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I में शानदार शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें सूर्यकुमार ने बहुत आत्मविश्वास दिया। संजू ने बताया कि दलीप ट्रॉफी के दौरान सूर्यकुमार उनके पास आए और कहा कि वह अगले 7 मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले हैं। संजू ने यह भी बताया कि चाहे वह इसमें फेल हों या पास लेकिन ओपनिंग वही करेंगे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 09 Nov 2024 12:46 PM (IST)
Hero Image
संजू सैमसन ने ओपनिंग कराए जाने का किया खुलासा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I में शतक जड़कर इतिहास रचने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शतकवीर संजू सैमसन ने कहा कि दलीप ट्रॉफी के दौरान ही उन्हें पता चल गया था कि वह अगले 7 टी20I मैच में ओपनिंग करने वाले हैं। संजू ने कहा कि इस भरोसे ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास दिया।

संजू सैमसन की शानदार 107 रनों की पारी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों के बड़े अंतर से मात दी। टॉस जीतने के बाद ऐडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 141 रन ही बना पाई। चक्रवर्ती और बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए।

संजू सैमसन ने लय रखी बरकरार

संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज के अंतिम T20I मैच में एक बेहतरीन शतक जड़ा था और उस लय को वे साउथ अफ्रीका तक लेकर जाने में सफल रहे। संजू ने शतक जड़ते ही इतिहास रच दिया। वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जिसने दो टी20I मैच में बैक टू बैक सेंचुरी जड़ी है। इसके अवाला साल 2013 में रोहित शर्मा द्वारा एक पारी में सर्वाधिक सिक्स लगाने की भी बराबरी कर ली। सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के लगाए।

संजू सैमसन ने बताई अपनी खूशी

मैच के बाद संजू सैसमन ने अपनी बेहतरीन पारी को लेकर खुशी जाहिर की। जियो सिनेमा से बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बहुत आत्मविश्वास दिया। संजू ने बताया कि दलीप ट्रॉफी के दौरान सूर्या ने उन्हें अगले सात टी20I मैच में ओपनिंग कराने की बात कही थी। संजू ने बताया कि इससे उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिला और खुलकर खेलने की आजादी भी मिली।

सूर्यकुमार यादव ने दी खास सलाह

मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, लगातार फेल होने के समय में संवाद भी बहुत महत्वपूर्ण है, एक खिलाड़ी अपने नकारात्मक फेज के दौरान खो सकता है। श्रीलंका सीरीज के बाद, मुझे गौतम भाई और सूर्या से बहुत सारे फोन आए, जिसमें उन्होंने मुझे बताया कि मुझे किस पर काम करना है। उन्होंने कहा 'स्पिन के खिलाफ आपका खेल मुश्किल लग रहा है, इसलिए केरल में स्पिनरों को इकट्ठा करें और खुरदरे विकेटों पर अभ्यास करें।

यह भी पढे़ं- 'ये तो अपमान है...' Team India के खिलाड़ियों ने दो बार गाया National Anthem, वीडियो वायरल

यह भी पढे़ं- Sanju Samson के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारतीय ओपनर ने डरबन में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी