IND vs BAN: किसके कहने पर Sanju Samson ने जड़े लगातार पांच छक्के, शतकवीर ने किया बड़ा खुलासा
संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंद पर तूफानी शतक जड़ा। वह टी20I में रोहित के बाद सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। संजू सैमसन ने 47 गेंद पर 111 रन की पारी खेली। वहीं रिशाद हुसैन के एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े। 22 गेंद पर अर्धशतक जड़ने के बाद वह भावुक हो गए। मैच के बाद अपनी पारी के बारें में बात की।
मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा, इतने सारे मैच खेलने के बाद मुझे पता है कि दबाव और असफलता से कैसे लड़ना है और मैं कई बार असफल भी हुआ हूं। मेरा पूरा फोकस मैच पर था और मैं बस दिखाना चाहता था कि मैं अच्छा कर सकता हूं। लीडरशीप ने ना सिर्फ मुझे शब्दों से बल्कि अपने कार्यों से मुझे बैक किया। पिछले सीरीज में मैं दो बार डक पर आउट हुआ था और मेरे दिमाग में था कि आगे क्या होगा, लेकिन अभी देखिए मैं यहां हूं।
'रोहित के बाद सूर्या बढ़ा रहे परंपरा'
संजू ने कहा, मैं खुद को याद दिलाता रहा कि मुझे अपने बेसिक्स पर टिके रहना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद, टीम ने अधिक आक्रामक क्रिकेट खेलने का फैसला किया और रोहित शर्मा भाई ने इसका आगे से नेतृत्व किया हैं। अब सूर्या इसे आगे ले जा रहे हैं।