'मैं पाकिस्तान छोड़...' इंग्लैंड शिफ्ट होने की खबरों के बीच Sarfaraz Ahmed ने दिया बड़ा बयान
रिपोर्ट्स में सामने आया था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज इंग्लैंड शिफ्ट हो गए हैं। साथ ही यह भी दावा किया गया था वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन सहित कई निराशाजनक प्रदर्शनों के बाद उनके राष्ट्रीय टीम में भविष्य को लेकर इन दावों को हवा दी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने उन दावों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि वह ब्रिटेन शिफ्ट हो गए हैं। दावा किया गया था कि वह पाकिस्तान छोड़ चुके हैं। सरफराज अहमद ने इस सभी दावों को खारिज कर दिया है।
हालिया, रिपोर्ट्स में सामने आया था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज इंग्लैंड शिफ्ट हो गए हैं। साथ ही यह भी दावा किया गया था वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन सहित कई निराशाजनक प्रदर्शनों के बाद उनके राष्ट्रीय टीम में भविष्य को लेकर इन दावों को हवा दी थी।
सरफराज अहमद ने किया अफवाहों का खंडन
हालांकि, अब सरफराज अहमद ने खुद इन अफवाहों का खंडन किया है। सामा डिजिटल के साथ एक इंटरव्यू में पूर्व कप्तान ने कहा कि उनका पाकिस्तान छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने मीडिया से ऐसी खबरों को प्रकाशित करने से पहले सत्यापित करने का आग्रह किया।यह भी पढ़ें- IND U19 vs BAN U19: बीच मैदान भिड़े भारतीय कप्तान और बांग्लादेश का गेंदबाज, जमकर हुई नोकझोंक; वीडियो वायरल
'मैं पाकिस्तान छोड़ने के बारे में...'
सरफराज अहमद ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ''मैं पाकिस्तान छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता। ऐसी मनगढ़ंत खबरें चलाने से पहले पुष्टि कर लें। ऐसी खबरें देखकर दुख हुआ।"