शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को बाहर करने पर सिलेक्टर्स की जमकर की तारीफ, बोले- पाकिस्तान का भविष्य होगा तैयार
PAK vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए रविवार को पाकिस्तान टीम घोषित की गई। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रन से रौंदा। ऐसे में आखिरी 2 टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम में 4 बदलाव किए गए। बाबर आजम नसीम शाह सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को टेस्ट स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एलान किया गया था। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हराया था। ऐसे में आखिरी 2 टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव किए गए।
बाबर आजम का कटा पत्ता
पूर्व कप्तान बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को टेस्ट स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई। कई पूर्व प्लेयर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सिलेक्टर्स के इस फैसले की आलोचना की है। हालांकि, दिग्गज पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने सिलेक्टर्स के फैसले का ना सिर्फ बचाव किया है, बल्कि उनकी तारीफ भी की है।
शाहिद अफरीदी ने रखी अपनी बात
शाहिद अफरीदी ने सोमवार को एक्स पर लिखा, 'बाबर, शाहीन और नसीम को इंटरनेशनल क्रिकेट से छुट्टी देने के सिलेक्टर्स के फैसले को मैं सपोर्ट करता हूं। यह कदम न केवल इन चैंपियन खिलाड़ियों के करियर की रक्षा और विस्तार करने में मदद करता है, बल्कि उभरती प्रतिभाओं को परखने और तैयार करने, भविष्य के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने का एक बड़ा अवसर भी देता है।'Supporting the selectors’ decision to give Babar, Shaheen, and Naseem a break from international cricket. This move not only helps protect and extend the careers of these champion players but also gives a great opportunity to test and groom emerging talent, building strong bench…
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 14, 2024
दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद।
ये भी पढ़ें: PAK vs ENG Playing 11: दूसरे टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा पाकिस्तान, Babar Azam के रिप्लेसमेंट का भी हुआ एलान
मंगलवार से शुरू होगा दूसरा टेस्ट
- पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 15 से 19 अक्टूबर की बीच खेला जाएगा।
- यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- सीरीज के आखिरी टेस्ट की शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी और यह 28 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
- मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इंग्लैंड टीम अभी सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
- ऐसे में पाकिस्तान की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी।
- हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी।