Move to Jagran APP

T20 World Cup 2022: क्या शाकिब अल हसन को आउट देने में थर्ड अंपायर से हुई गलती? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को शादाब के एक ओवर में एलबीडब्लू आउट करार दिया गया था। शाकिब ने डीआरएस लिया। टीवी अंपायर ने भी शाकिब को आउट करार दिया। शाकिब के आउट होन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 06 Nov 2022 02:40 PM (IST)
Hero Image
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के आउट होने पर खड़ा हुआ विवाद।(फाइल फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन यानी रविवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान शाकिब अल हसन के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। क्रिकेट के फैंस जमकर डीआरएस (DRS) को कोस रहे हैं।

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को शादाब के एक ओवर में एलबीडब्लू (LBW) आउट करार दिया गया था। शाकिब ने डीआरएस लिया। टीवी अंपायर ने भी शाकिब को आउट करार दिया। जबकि शाकिब के बैट से गेंद लगी थी। गौरतलब है कि इस मैच में शाकिब का विकेट 'टर्निंग प्वाइंट' बन गया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। ट्विटर पर कई क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स अलग-अगल प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

थर्ड अंपायर का मानना था कि बैट जमीन को टच कर गया था

बता दें कि रिव्यू में साफ दिख रहा था कि गेंद, शाकिब के बैट के नीचले हिस्से पर लगते हुए जूते पर जाकर लगी थी। अल्ट्रा-एज में भी साफ दिखा था कि बॉल शाकिब के बैट पर लगी थी। इसके बावजूद टीवी अंपायर ने शाकिब को आउट दे दिया। थर्ड अंपायर का मानना था कि बैट जमीन को टच कर गया था। अल्ट्रा एज में हलचल को थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बैट पर नहीं लगी, बल्कि बैट जमीन से लगा। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गेंद बैट से टकराई है और बैट जमीन से लगा ही नहीं है क्योंकि बैट की परछाई भी नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: Shakib al Hasan Controversy: शाकिब अल हल के DRS पर मचा बवाल, पाकिस्तान के खिलाफ खराब अंपायरिंग की आलोचना

यह भी पढ़ेंT20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल मुकाबला, आखिर क्या है समीकरण?