T20 World Cup 2022: क्या शाकिब अल हसन को आउट देने में थर्ड अंपायर से हुई गलती? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को शादाब के एक ओवर में एलबीडब्लू आउट करार दिया गया था। शाकिब ने डीआरएस लिया। टीवी अंपायर ने भी शाकिब को आउट करार दिया। शाकिब के आउट होन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 06 Nov 2022 02:40 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन यानी रविवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान शाकिब अल हसन के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। क्रिकेट के फैंस जमकर डीआरएस (DRS) को कोस रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को शादाब के एक ओवर में एलबीडब्लू (LBW) आउट करार दिया गया था। शाकिब ने डीआरएस लिया। टीवी अंपायर ने भी शाकिब को आउट करार दिया। जबकि शाकिब के बैट से गेंद लगी थी। गौरतलब है कि इस मैच में शाकिब का विकेट 'टर्निंग प्वाइंट' बन गया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। ट्विटर पर कई क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स अलग-अगल प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।