Move to Jagran APP

AUS vs PAK: शाहीन अफरीदी को सिडनी टेस्‍ट से क्‍यों किया बाहर? पाकिस्‍तान के कप्‍तान शान मसूद ने बताई अहम वजह

Shaheen Afridi out from SCG test पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बाहर करके फैंस को चौंका दिया है। पाकिस्‍तान के कप्‍तान शान मसूद ने खुलासा किया है कि आखिरकार शाहीन अफरीदी को बाहर बैठाने का बड़ा फैसला क्‍यों लिया गया। पाकिस्‍तान मौजूदा सीरीज में 0-2 से पीछे है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 02 Jan 2024 02:29 PM (IST)
Hero Image
शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्‍ट से बाहर कर दिया है
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Why Shaheen Afridi not playing Sydney test: पाकिस्‍तान ने मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा की। पीसीबी ने प्‍लेइंग 11 में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जगह नहीं देकर फैंस को चौंका दिया। पाकिस्‍तान ने सिडनी टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 में कुल दो बदलाव किए हैं।

पाकिस्‍तान ने शाहीन अफरीदी और ओपनर इमाम उल हक को बाहर किया जबकि साजिद खान और सैम अय्यूब को जगह दी। पाकिस्‍तान के कप्‍तान शान मसूद ने बताया कि शाहीन अफरीदी को आखिरकार तीसरे टेस्‍ट से बाहर क्‍यों किया गया है। शाहीन अफरीदी से उम्‍मीद की जा रही थी कि वो पाकिस्‍तान के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे क्‍योंकि कई प्रमुख गेंदबाज पहले ही टीम का हिस्‍सा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान ने तीसरे टेस्‍ट के लिए किया प्‍लेइंग 11 का एलान, Shaheen Afridi और स्‍टार खिलाड़ी को किया बाहर 

शान मसूद ने बताई वजह

पाकिस्‍तान के कप्‍तान शान मसूद ने सिडनी टेस्‍ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि शाहीन अफरीदी को बाहर रखने का मुश्किल फैसला क्‍यों लिया गया।

शाहीन अफरीदी ने पिछले कुछ समय में विश्‍व क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा ओवर गेंदबाजी की। उन्‍होंने ट्रेनिंग सेशन में भी अपना 150 प्रतिशत झोंका। वो अपनी टीम के साथियों को प्रोत्‍साहित करते रहते हैं। वो हमारे प्रमुख खिलाड़ी हैं। हमें सुनिश्चित करना होगा कि शाहीन अफरीदी का अच्‍छी तरह ख्‍याल रखें।

शाहीन ने जमकर की गेंदबाजी

शाहीन अफरीदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज की शुरुआती चार पारियों में 99.2 ओवर गेंदबाजी की। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 59.5 ओवर गेंदबाजी की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्‍तान के गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभाल रखी है और वर्ल्‍ड कप में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी।

साख बचाने उतरेगा पाकिस्‍तान

शाहीन अफरीदी चोटों से काफी परेशान रहे हैं और कप्‍तान शान मसूद के मुताबिक पाकिस्‍तान क्रिकेट प्रबंधन उनका अच्‍छी तरह ख्‍याल रखना चाहता है। शाहीन अफरीदी ने चोट से वापसी के बाद 2023 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में करीब 360 ओवर डाले हैं, जो कि पाकिस्‍तानी गेंदबाजों में सबसे ज्‍यादा हैं। बहरहाल, सिडनी में पाकिस्‍तान अपनी साख बचाने उतरेगा और क्‍लीन स्‍वीप से बचना चाहेगा।

यह भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे टेस्‍ट के लिए कर दिया अपनी प्‍लेइंग 11 का एलान, पाकिस्‍तान का सूपड़ा साफ करना है लक्ष्‍य