'मेरी सफलता के पीछे उसका हाथ...' शिखर धवन ने किया बड़ा खुलासा, MS Dhoni को लेकर भी कही यह खास बात
अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार ओपनिंग पार्टनर में से एक के रूप में जाना जाएगा है। दोनों ने पहली बार 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में एक साथ ओपनिंग की शुरुआत की थी। धवन ने हाल ही में कहा था कि उनकी सफलता के लिए रोहित काफी हद जिम्मेदार हैं।
शिखर धवन ने किए कई खुलासे
धवन ने हाल ही में कहा था कि उनकी सफलता के लिए रोहित काफी हद जिम्मेदार हैं, क्योंकि दोनों के बीच काफी अच्छी समझ है और वे एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, शिखर धवन ने रोहित शर्मा और एमएस धोनी को लेकर कई खुलासे किए।शिखर धवन ने कहा, जब मैं और रोहित शर्मा दोनों एक साथ ओपनिंग करते हैं, तो दूसरे छोर पर खड़े रोहित दबाव को कम कर देते थे। हम दोनों एक दूसरे को समझते थे। रोहित के साथ ओपनिंग करना हमेशा कंफर्टेबल रहा। हमने एक साथ लगभग 6000 से अधिक रन बनाए हैं। रोहित और मैंने भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे सफल ओपनिंग साझेदारी में से एक बनाई है।
18 बार की है शतकीय साझेदारियां
धोनी को लेकर कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें- SL vs ZIM: Masakadza ने टी20 की एक पारी में पकड़े चार कैच, टूट गया वुसी सिबांडा का रिकॉर्डशिखर धवन ने कहा, एमएस धोनी भाई मैदान पर बहुत शांत स्वभाव के हैं। यह शांतचित्त दृष्टिकोण उनकी कप्तानी की पहचान है। धोनी भाई की अक्सर उनके सहज निर्णय लेने के लिए प्रशंसा की जाती है। वह विशेष रूप से दबाव की स्थिति में अपनी क्रिकेटिंग सूझबूझ के लिए जाने जाते हैं।