'इसको छोडूंगा नहीं...', जब Shoaib Akhtar को Babar Azam पर आया था जबर्दस्त गुस्सा
Shoaib Akhtar on Babar Azam पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लेकर एक किस्सा सुनाया। अख्तर ने बताया कि बाबर आजम की किस हरकत पर उन्हें बहुत गुस्सा आ गया था। वैसे शोएब अख्तर आए दिन बाबर आजम पर तंज कसने से चूकते नहीं हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 07 Mar 2023 11:51 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में खराब कम्यूनिकेशन स्किल के कारण बाबर आजम की काफी आलोचना की थी। अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की आलोचना करते हुए यह तक कह दिया था कि वो कभी देश के ब्रांड नहीं बन सकते हैं क्योंकि उन्हें मीडिया के सामने अपने आप को अभिव्यक्त करते नहीं आता है।
हालांकि, अख्तर ने हाल ही में एक पुराना किस्सा याद किया, जब उन्होंने युवा बाबर आजम को नेट्स पर गेंदबाजी की थी। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के कप्तान ने उनकी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाई, जिससे वो गुस्से से भर गए थे। अख्तर ने सुनो न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे अब भी याद है कि बाबर आजम एकेडमी में आया करता था। मुदस्सर भाई उस समय उनके साथ थे।'
जब अख्तर को आया गुस्सा
शोएब अख्तर ने कहा, 'एक बार मैंने बाबर आजम को नेट्स पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा और विशेष रूप से कहा कि स्ट्रेट ड्राइव मत लगाना। मगर वो एक नेचुरल बल्लेबाज है, जो कवर या स्ट्रेट ड्राइव पर निर्भर रहता है। जल्द ही उसने मेरी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगा दी। तब मैंने सोचा, इसको छोडूंगा नहीं। तब मुदस्सर भाई ने बाबर आजम से कहा कि बाहर आजा, वरना ये बॉल मार देगा।'फिर बाबर आजम पर साधा निशाना
इससे पहले शोएब अख्तर ने विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान की तारीफ करके बाबर आजम पर तंज कसा था। अख्तर ने कहा था, 'मैं आजम खान को जिम्मेदार मानता हूं, जो सिर्फ स्लॉग नहीं खेलते बल्कि पारी बढ़ाने पर विश्वास करते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में भी अच्छी बात की और अपने प्रदर्शन के बारे में जिस तरह बातचीत की, उसे सुनकर अच्छा लगा।'अख्तर ने आगे कहा, 'जब मैं 20 साल पहले खेलता था, तो मुझे चिंता नहीं थी कि कैसे बोलता था। मगर आज के जमाने में मीडिया में रहना आपके काम का हिस्सा है। मैं अब संकेत दे सकता हूं या फिर आप पर निशाना साध सकता हूं। यही परेशानी है, कृपया जाएं और ठीक करें। यह आपके अपने फायदे के लिए है। बाबर आजम जिस तरह बोलते हैं, लगता है कि कप्तानी मटेरियल हैं।'
आजम को यहां भी नहीं बख्शा
शोएब अख्तर ने बाबर आजम को इस साल आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने पर भी खरी खरी सुनाई। अख्तर ने कहा, 'जब वसीम अकरम, वकार यूनिस, शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक खेलते थे तो कहते थे कि पूरा ग्राउंड और यहां के दर्शक मेरे हैं। यहां का माहौल मैं नियंत्रित करता हूं।'उन्होंने साथ ही कहा, 'बाबर आजम क्या नियंत्रित कर रहा है। क्या इस तरह आप स्टार बनोगे। यह सिर्फ आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने के बारे में नहीं हैं। न न। आजम ने जो किया, दर्शक उनका समर्थन करें। वो उनकी जिम्मेदारी ले। वो ऐसा रहे कि मैं यहां शो चलाने आया हूं।' बाबर आजम इस समय पीएसएल में पेशावर जल्मी की कप्तानी कर रहे हैं।