Move to Jagran APP

क्या होता है जब गेंद की स्पीड 150 KM/H हो जाती है, शोएब अख्तर ने किया खुलासा

शोएब अख्तर का ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह अपनी तेज यॉर्कर गेंद से बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वीडियो के दूसरे हिस्से में अख्तर एक बॉलिंग मशीन के साथ दिखाई देते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 19 Jan 2023 10:15 PM (IST)
Hero Image
शोएब अख्तर ने तेज गेंदबाजी को लेकर किया खुलासा। फोटो- वायरल वीडियो से
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। शोएब अख्तर ने अपने करियर में 161 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से गेंदबाजी की है, इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है। शोएब अख्तर को "रावलपिंडी एक्सप्रेस" के रूप में भी जाना जाता है। उनका उदाहरण क्रिकेट जगत में उभरते तेज गेंदबाजों को दिया जाता है जो तेज गेंदबाजी की कला सीखना चाहते हैं। टीम इंडिया में उमरान मलिक के उभरने के साथ, भारत में भी अतिरिक्त तेज गेंदबाजों पर ध्यान तेजी से बढ़ा है।

शोएब अख्तर का ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह अपनी तेज यॉर्कर गेंद से बल्लेबाजों को बोल्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वीडियो के दूसरे हिस्से में अख्तर एक बॉलिंग मशीन के साथ दिखाई देते हैं। इसमें वह बताते हैं कि 100 मील प्रति घंटे (160 किमी प्रति घंटे) की गेंद का सामना करते हुए कैसा लगता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

ब्रेट ली और अख्तर में होती प्रतिस्पर्धा

बता दें कि एक समय ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और अख्तर के बीच तेज गेंदबाजी करने के लिए बड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई देती थी। ब्रेट ली ने करियर की सबसे तेज गेंद 160.8 किमी प्रति घंटे (99.9 मील प्रति घंटे) की थी जो उन्होंने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी थी। वहीं, शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में 2003 क्रिकेट विश्व कप के दौरान एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज निक नाइट को 161.3 किमी प्रति घंटे (100.2 मील प्रति घंटे) की गेंद फेंकी।

शोएब अख्तर ने नाम दर्ज है सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

दिलचस्प बात यह है कि अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में 2003 क्रिकेट विश्व कप के दौरान एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज निक नाइट को 161.3 किमी प्रति घंटे (100.2 मील प्रति घंटे) की गेंद फेंकी। यह उनके पहले ओवर की आखिरी गेंद थी, जिसने अपनी पहली पांच गेंदों में 153.3 किमी प्रति घंटे, 158.4 किमी प्रति घंटे, 158.5 किमी प्रति घंटे, 157.4 किमी प्रति घंटे और 159.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इंग्लैंड के बल्लेबाज को परेशान किया था।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक इस दिग्‍गज ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने की उम्‍मीद

यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, कहा- आने वाले समय में कम होगें वनडे, सिर्फ टेस्ट और टी20 ही खेले जाएंगे