'अब PAK-IND का फाइनल हो नहीं सकता...' एशिया कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर शोएब अख्तर ने जताया अफसोस
गौरतलब हो कि गुरुवार को खेले गए दमदार मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान (Pakistan) को दो विकेट से मात दी। चैरिथ असलांका ने अपनी दमदार पारी की बदौलत टीम को जीत दिला दी। बाबर आजम की टीम को टूर्नामें से बाहर होते देख पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बात पर अफसोस जताया।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 15 Sep 2023 11:06 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के नॉक आउट मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रौंदते हुए फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। पाकिस्तान टीम के एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने बाद शोएब अख्तर ने बड़ा दिया है। शोएब ने कहा कि कभी पाकिस्तान-भारत का फाइनल नहीं हो सकता।
गौरतलब हो कि गुरुवार को खेले गए दमदार मुकाबले में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दो विकेट से मात दी। चैरिथ असलांका ने अपनी दमदार पारी की बदौलत टीम को जीत दिला दी। बाबर आजम की टीम को टूर्नामेंट से बाहर होते देख पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बात पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि एशिया कप में पहली बार भारत-पाक फाइनल का मौका गंवा दिया।
Embarrassing loss. Really disappointed .
Wake up call guys!!! pic.twitter.com/qDtQWM7YJJ
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 14, 2023
शोएब अख्तर ने जताया दुख
इसके अलावा शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जमान खान की जमकर तारीफ की। हारिस रऊफ के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। जमान खान को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने 6 ओवर में 39 रन दिए। फिर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से अख्तर को प्रभावित किया।यह भी पढ़ें- IND vs BAN Playing XI: शमी और सूर्यकुमार को टीम में मिल सकती है जगह, बांग्लादेश का हाल बुरा
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "आपने मैच देखा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जो मैच पाकिस्तान के पक्ष में बना था, वह सब जमान खान ने किया था। वह परसों उतरा और इस लड़के ने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार गेंदबाजी की।"