IND vs PAK: भारत से हार के बाद भड़का पाकिस्तानी दिग्गज, कप्तानी से लेकर टीम तक में बदलाव की कर दी मांग
टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। भारतीय टीम से हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाने तक की मांग कर दी है। दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बाबर आजम पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए कहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार मिली। इसके बाद भारतीय टीम ने असंभव लग रहे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया। लगातार 2 हार के बाद बाबर आजम की टीम की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान ने भी टीम की आलोचना की है। इतना ही दिग्गज खिलाड़ी ने टीम और नेतृत्व में बदलाव की मांग तक कर दी है।
बाबर आजम कप्तानी छोड़ दें
भारतीय टीम से हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाने तक की मांग कर दी है। दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बाबर आजम पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'कप्तानी छोड़ने' के लिए कहा है।टेन स्पोर्ट्स पर बातचीत में शोएब ने कहा, "मैं काफी समय से कह रहा हूं, कृपया कप्तानी छोड़ दीजिए। आप एक महान खिलाड़ी हैं और आप अपनी क्लास तभी दिखा पाएंगे जब आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियां नहीं होंगी। अगर बाबर कप्तानी से दूर रहते हैं तो यह उनके लिए अच्छा होगा।"
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: न्यूयॉर्क में हुई चहल टीवी की वापसी, भारतीय प्लेयर्स ने खोले कई चौंकाने वाले राज