IND vs SL: 'आप लोगों ने फैला रखा है कि शॉर्ट बॉल नहीं खेल सकता', Shreyas Iyer ने पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अय्यर ने मैच के बाद एक पत्रकार को बाउंसर के सवाल पर मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय बल्लेबाज ने सीधे मीडिया पर आरोप डाला कि यह उन्हीं का फैलाया है कि श्रेयस अय्यर को शॉर्ट गेंद खेलते नहीं आती। अय्यर ने कहा कि वो जानते हैं कि शॉर्ट गेंद का सामना कैसे करना है।
अय्यर ने निकाली भड़ास
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शॉर्ट बॉल के खिलाफ परेशानी के बारे में सवाल किया गया। भारतीय बल्लेबाज ने बहुत ही साधारण तरीके से मना किया कि उन्हें ऐसी कोई तकलीफ नहीं है। पत्रकार ने पूछा- इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से शॉर्ट बॉल आपकी परेशानी रही है।पत्रकार पर बरस गए अय्यर
हम खिलाड़ी हैं। किसी भी गेंद पर आउट हो सकते हैं। आप लोगों ने बाहर माहौल बना रखा है कि वो शॉर्ट गेंद नहीं खेल सकता है। मेरा मानना है कि लोग इसे पकड़ते चलते हैं और यह आपके दिमाग में नियमित रूप से करता रहता है। आप लगातार इस पर काम करते हैं।
मैं इतनी बात जानता हूं
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में दिखाया एशिया कप फाइनल का रिप्ले, इन पांच खिलाड़ियों ने मचाया गदरमैं मुंबई से हूं, विशेषकर वानखेड़े स्टेडियम पर अच्छा उछाल है। यहां अन्य जगहों से ज्यादा उछाल मौजूद है। मैंने अपने ज्यादातर मैच यहीं खेले हैं तो मुझे पता है कि बाउंस का सामना कैसे करना है। यह सिर्फ ऐसा है कि जब मैं शॉट खेलने जाऊंगा तो आउट होने का मौका भी बना रहेगा। कभी यह काम करेगा और कभी नहीं। ज्यादा समय शायद यह मेरे लिए काम नहीं कर सका, तभी आपने कहा कि ये मेरे लिए परेशानी है। मगर मेरे दिमाग में जानता हूं कि यह मेरी परेशानी नहीं है।