बेंगलुरू टेस्ट के बीच बढ़ी गंभीर और रोहित की सिरदर्दी, मुंबई के बल्लेबाज ने ठोका केएल राहुल की जगह लेने का दावा!
इस समय रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेला जा रहा है जिसमें मुंबई के एक बल्लेबाज ने शानदार शतक जमाया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शतक के दम पर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है। उनके इस दावे से केएल राहुल की टेस्ट टीम में जगह पर संकट खड़ा हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी जगह जा भी सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच का आज आखिरी दिन है। मैच के बीच में ही मुंबई के एक बल्लेबाज ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की सिरदर्दी बढ़ा दी है। इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश सीरीज और बेंगलुरु टेस्ट में बुरी तरह से फेल रहे केएल राहुल की जगह लेने के लिए दावा ठोक दिया है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टेस्ट डेब्यू में शतक जमाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे लेकिन चोट के कारण बीच सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में अय्यर ने शतक ठोक कहा है कि वह टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में हैं।यह भी पढ़ें- Ranji Trophy Round up: Shreyas Iyer ने ठोकी सेंचुरी, चाहर ने चटकाए 5 विकेट
अय्यर हैं तैयार
अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मुंबई की पहली पारी में 142 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 190 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा चार छक्के मारे। दिन का खेल खत्म होने के बाद अय्यर ने कहा, "लंबे समय बाद आना और ऐसी पारी खेलना, काफी स्पेशल महसूस कर रहा हूं। चोट के कारण मुझे थोड़ा असहज सा लग रहा था, लेकिन लंबे समय बाद शतक जमाना शानदार एहसास है।"अय्यर ने टेस्ट टीम में वापसी करने को लेकर कहा, "जाहिर तौर पर मैं वापसी करना चाहता हूं। इसलिए मैं खेल रहा हूं नहीं तो मैं कोई कारण बनाकर बाहर बैठ जाता।"
HUNDRED BY SHREYAS IYER. 🌟
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
- A century in just 131 balls by Iyer in the Ranji trophy, what a knock by Shreyas. 🔥 pic.twitter.com/gmxZqaCtto
फॉर्म में हैं अय्यर
अय्यर ने घरेलू सीजन की शुरुआत में अच्छी फॉर्म दिखाई है। दलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के अभी तक के मैचों को देखा जाए तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक बनाया है। अय्यर ने कहा, "लंबे फॉर्मेट को लेकर मैंने अपनी भावनाएं जाहिर कर दी हैं और चीजें मेरे पक्ष में नहीं रहीं। लेकिन इस समय मैं अच्छी स्थिति में हूं और वो कर रहा हूं जो मुझे करना चाहिए।"