Move to Jagran APP

IND vs AUS: Virat Kohli से नंबर-3 छीन लेंगे? Shreyas Iyer के जवाब ने लूट ली महफिल

इंदौर में खेल गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़े। वहीं मैच के बाद श्रेयस ने कोहली को लेकर पूछे गए एक सवाल का खूबसूरत जवाब दिया।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Mon, 25 Sep 2023 06:26 PM (IST)
Hero Image
श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा अर्धशतक। फोटो- एपी
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रेयस अय्यर का मानना है कि तीन नंबर पर विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं। उनसे उनका स्थान छीनना तो दूर सोचा भी नहीं जा सकता। श्रेयस ने कहा कि वह लाइन में ही नहीं हैं। श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी।

इंदौर में खेल गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़े। वहीं, मैच के बाद श्रेयस ने कोहली को लेकर पूछे गए एक सवाल का खूबसूरत जवाब दिया।

कोहली को लेकर दिया मजेदार जवाब

मैच के बाद श्रेयस ने कहा, "मैं लचीला हूं, और किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं, जहां भी मेरी टीम को मेरी जरूरत हो। विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं, उनसे उनका स्थान छीनने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। नंबर-3 पर उनके जैसा कोई बल्लेबाज नहीं है। मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करूं, मुझे बस रन बनाते रहने की जरूरत है।''

एशिया कप में खेला था मात्र एक मैच

उन्होंने कहा कि वह मजबूती से वापसी करने के लिए बेताब थे। भारत ने एशिया कप जीता, जिसमें अय्यर ने पीठ की सर्जरी के कारण छह महीने बाद वापसी की लेकिन टूर्नामेंट के बीच में पीठ में ऐंठन के कारण उन्हें दो सप्ताह के दौरान केवल एक बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला। अय्यर ने हालांकि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे वनडे में दबाव के बीच शतक जड़ा।

यह भी पढ़ें- क्‍या Kapil Dev हुए किडनैप? Gautam Gambhir ने पोस्‍ट किया वीडियो, वर्ल्‍ड कप विजेता कप्‍तान के लिए मांगी दुआ

मजबूत वापसी को थे बेताब

उन्होंने कहा, 'मैं मजबूती से वापसी करने के लिए बेताब था। मैं पिछले मैचों में मिली शुरुआत को अच्छी पारी में बदलने का इंतजार कर रहा था।' श्रेयस ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी क्षमताओं पर संदेह नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे पता था कि मैं नेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहा हूं, साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मुझे जो शुरुआत मिली थी। बस एक पारी की बात थी और मुझे पता था कि यह करीब है, शुक्र है कि मैं इसे बड़ी पारी में बदल पाया।'

यह भी पढ़ें- चैंपियन बनने के बाद कप्तान Imran Tahir ने दिखाई दरियादिली, Team India के इस खिलाड़ी को दिया अपनी जीत का श्रेय