Asia Cup Final से पहले Team India के फ्लॉप शो का जिम्मेदार कौन? इस स्टार बल्लेबाज ने ली हार की जिम्मेदारी
एशिया कप 2023 में भारत ने टॉप प्रदर्शन किया। भारत ने सुपर 4 के तीसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव किए। इसका भुगतान टीम को हार से करना पड़ा। टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और अब टीम के इस बल्लेबाज ने हार की जिम्मेदारी अपने सिर ली है और कहा कि मैंने गलत अनुमान लगाया था।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 08:30 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shubman Gill on India vs Bangladesh Super 4 Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत ने टॉप प्रदर्शन किया। भारत ने अफने सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन से दमदार जीत हासिल की।
11 साल बाद भारत को मिली हार-
इसके बाद भारत ने सुपर 4 के दूसरे मैच में श्रीलंका को भी मात दी,लेकिन तीसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव किए। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 मे 11 साल बाद हार का सामना किया।
टीम में हुए थे बदलाव-
भारत ने टीम में पांच बदलाव करते हुए विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप ठाकुर और मोहम्मद सिराज को आराम दिया। इनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया।ये भी पढ़ें:- Team India ने अपने पैर पर खुद मारी कुल्हाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार से गंवाया इतिहास रचने का मौका
फ्लॉप रही बल्लेबाजी-
इस बीच भारत की बल्लेबाजी टीम में कुछ दम नहीं दिखा। शाकिब अल हसन ने दमदार गेंदबाजी की। इसके चलते 266 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवर में ढेर हो गई और 6 रन से मैच हार गई। हालांकि शुभमन गिल ने मैच में शतक जड़ा और 44वें ओवर में महेंदी हसल ने गिल को 121 रन पर पवेलियन भेजा।गिल ने ली जिम्मेदारी-
मैच के बाद गिल ने टीम की हार की जिम्मेदारी ली। गिल ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि "कभी-कभी, जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आप बहुत ज्यादा जोश में होते हैं, आप गलत अनुमान लगा लेते हैं। यह मेरी ओर से एक गलत अनुमान था। जब मैं आउट हुआ तो काफी समय बचा हुआ था और अगर मैंने आक्रामक होकर वो शॉट नहीं खेला होता तो जीत हमारी तरफ होती, लेकिन ये सीख हैं और सौभाग्य से यह गेम अंतिम नहीं था।"