Move to Jagran APP

IND vs ZIM 3rd T20I: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद भड़क गए कप्तान Sikandar Raza, इन खिलाड़ियों को बताया गुनहगार

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का तीसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया जिसमें टीम इंडिया को 23 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद जिम्बाब्बे टीम के कप्तान सिकंदर रजा काफी भड़के हुए नजर आए।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 11 Jul 2024 08:53 AM (IST)
Hero Image
IND vs ZIM 3rd T20I: Sikandar Raza ने टॉप ऑर्डर को ठहराया हार का गुनहगार
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 23 रन से मात दी। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 159 रन ही बना सकी।

जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से सिर्फ डायोन मायर्स का बल्ला गरजा, जिन्होंने नाबाद 65 रन की पारी खेली। हालांकि, उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं, हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा काफी भड़के हुए नजर आए और उन्होंने खिलाड़ियों पर हार का ठिकरा फोड़ा।

IND vs ZIM 3rd T20I: Sikandar Raza ने टॉप ऑर्डर को ठहराया हार का गुनहगार

दरअसल, भारत-जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे टीम की खराब फील्डिंग देखने को मिली। कई बार मिस फील्ड और ड्रॉप कैच का भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने फायदा उठाया।

गिल ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए, जबकि रुतुराज ने 49 रन की पारी खेली। वहीं, मैच में जिम्बाब्वे टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। सिर्फ डायोन मायर्स ने नाबाद 65 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: MS Dhoni और साक्षी ने Anant-Radhika की स्पेशल पूजा सेरेमनी में ढाया कहर, कपल का देसी लुक देख फिदा हुए फैंस- PICS

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद जिम्बाब्बे टीम के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन कौदानर कहा कि पहले हमें अपनी फील्डिंग पर काफी गर्व हुआ करता था, लेकिन अब वहीं हमें डुबो रहा है। हमने करीब 20 रन एक्ट्रा दिए। हालांकि, हमारे टॉर ऑर्डर में अभी भी समस्या है और हम पिछले 15 साल में 15 ओपनिंग जोड़ी और खिलाड़ियों को आजमा चुके हैं, लेकिन हमें खिलाड़ियों को बैक करते रहना होगा और जब ये सेट हो जाएंगे तो चीजें हमारे पक्ष में होगी।

सिकंदर रजा ने आगे कहा कि हमारे देश में काफी अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं युवा खिलाड़ियों की कुछ गलतियों को स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन अनुभवी प्लेयर्स को आगे आना चाहिए।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में अब तक कोई भी देश नहीं कर पाया यह कारनामा