Move to Jagran APP

'Virat Kohli की आलोचना करने पर मुझे मौत की धमकी मिली', मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर ने किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक हैं। कोहली की आलोचना करने का मतलब है कि भारतीय फैंस को नाराज करना। मशहूर कमेंटेटर ने बताया कि उन्‍हें विराट कोहली की आलोचना करना बहुत भारी पड़ गया क्‍योंकि इसकी वजह से उन्‍हें जान से मारने की धमकी मिली थी। लोकप्रिय कमेंटेटर ने साथ ही कहा कि उन्‍होंने कभी भी कोहली पर निजी हमला नहीं किया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 30 May 2024 12:42 PM (IST)
Hero Image
साइमन डुल को विराट कोहली की आलोचना करने पर मिली मौत की धमकी
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। विराट कोहली की फैन फॉलोइंग के बारे में किसी को बताने की जरुरत नहीं है। कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ एथलीटों में से एक हैं और लोग उन्‍हें अपना आदर्श मानते हैं। कोहली ने अपने खेल के स्‍तर को इतना ऊंचा रखा है कि किसी युवा के लिए उनकी बराबरी करना बेहद मुश्किल है। मगर पिछले कुछ समय से कोहली के टी20 स्‍ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें हो रही हैं।

कई लोगों ने कोहली के स्‍ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए हैं। इसी कड़ी में एक और नाम शामिल हैं और वो हैं न्‍यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज व मौजूदा मशहूर कमेंटेटर साइमन डुल। डुल ने कई बार विराट कोहली के प्रदर्शन की आलोचना की। हालांकि, कोहली की आलोचना करने से प्रतीत होता है कि भारतीय फैंस का दिल दुखाया है। इसका जीता-जागता उदाहरण साइमन डुल हैं, जिन्‍होंने इसे बखूबी महसूस किया।

बुरे फंसे साइमन डुल

साइमन डुल ने बताया कि विराट कोहली की आलोचना करना उन्‍हें बहुत भारी पड़ा क्‍योंकि इसके कारण उन्‍हें मौत की धमकी मिली। साइमन डुल ने कहा कि आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली के प्रदर्शन की आलोचना करने पर उन्‍हें मौत की धमकी मिली। डुल ने साथ ही कहा कि उनका कोहली के साथ रिश्‍ता बहुत अच्‍छा है और उन्‍होंने कभी आरसीबी के स्‍टार खिलाड़ी पर निजी हमला नहीं किया बल्कि सभी बातें खेल को लेकर की।

यह भी पढ़ें: क्या विराट को ओपनिंग करना चाहिए? T20 World Cup से पहले कोहली के खास दोस्त ने बहुत बड़ी बात कह दी

डुल ने आरसीबी और एलएसजी के बीच मैच के दौरान विराट कोहली के स्‍ट्राइक रेट की आलोचना की थी। कोहली ने 10 गेंदें लेकर आठ रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा किया। तब डुल ने कमेंट्री करते हुए कहा कि आरसीबी के स्‍टार बल्‍लेबाज निजी उपलब्धियों के लिए खेलते हैं।

धमकी मिलनी से सकपकाए डुल

विराट कोहली इस बात को लेकर चिंतित रहे होंगे कि अगर वो आउट हुए तो क्‍या होगा। वो बहुत शानदार खिलाड़ी हैं। मैं जब भी उनके बारे में बात करता हूं तो इसका ध्‍यान जरूर दिलाता हूं। मैंने कोहली के बारे में हजार अच्‍छी बात कही होंगी, लेकिन एक बात थोड़ी सी नकारात्‍मक या गलत लगने वाली लगी तो जान से मारने की धमकी मिल गई।

साइमन डुल ने क्रिकबज पर दिनेश कार्तिक से बातचीत करते हुए यह खुलासा किया। कार्तिक ने फैंस के रिएक्‍शन पर आपत्ति जताई और उनसे गुजारिश की थी कि अच्‍छी आलोचना और निजी हमले के बीच फर्क करने को समझे।

कार्तिक ने दी समझाइश

दिनेश कार्तिक ने कहा, ''भारत में यह दुखद है। आप बास्‍केटबॉल जाओ या बेसबॉल, खेल पर बात करने वाले पंडित मिल ही जाते हैं। कभी भारतीय फैंस यह पता करने में चूक जाते हैं कि लोग खिलाड़ी पर निजी हमला कर रहे हैं या फिर उसकी तकनीकी खामी के बारे में बात कर रहे हैं। मेरे ख्‍याल से अगर आप इसका फर्क पहचान लेंगे तो विराट इसकी तारीफ करेगा।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli है तो मुमकिन हैं, PAK के खिलाफ बेमिसाल है किंग का रिकॉर्ड, 9 जून को थर-थर कापेंगे गेंदबाज; जान लें ये बेजोड़ आंकड़े