Sourav Ganguly की चाहत, T20 World Cup 2024 में साथ खेलें Rohit Sharma और Virat Kohli, टीम इंडिया के आलोचकों को भी दिया करारा जवाब
सौरव गांगुली की चाहत है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लें। दादा का कहना है कि रोहित को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया के आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि एक हार के बाद टीम को खराब बताया जाने लगता है।
टी-20 वर्ल्ड कप खेलें रोहित-विराट
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। रोहित के साथ-साथ विराट कोहली को भी उस टीम का हिस्सा होना चाहिए। कोहली एक असाधारण क्रिकेटर हैं।" बता दें कि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि विश्व कप में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है, जो पिछले एक साल से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
दादा ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। दादा ने रोहित की पलटन को एक बेहतरीन टीम बताया। उन्होंने कहा, "भारत एक शानदार टीम है। हमने साउथ अफ्रीका में टी-20 इंटरनेशनल, वनडे और टेस्ट तीनों में ही दमदार प्रदर्शन किया। सिर्फ एक मैच हारने पर हमारी टीम को खराब कहा जाने लगता है। हमने वहां पर टी-20 इंटरनेशनल सीरीज को अपने नाम किया, जबकि वनडे और टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई।"