Sourav Ganguly ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, World Cup 2023 के सेमीफाइनल में भारत-पाक सहित पहुंचेगी ये टीमें
Sourav Ganguly Big Prediction for ODI World Cup 2023। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीते दिन अपना 51वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर विश्व कप 2023 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 09 Jul 2023 11:48 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sourav Ganguly Big Prediction for World Cup 2023। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीते दिन अपना 51वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर विश्व कप 2023 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
हाल ही में गांगुली ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 5टीमों को लेकर बड़ा दावा किया है। इस दौरान दादा ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में भिड़त हो सकती है।
Sourav Ganguly ने इन टीमों को बताया World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार
दरअसल, आईसीसी में प्रकाशित खबर में Rev Sportz को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ये कहना बहुत मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत तीन टीमें प्रबल टीमें हैं, आप इन बड़े मैचों में न्यूजीलैंड को कभी भी कम नहीं आंक सकते। मैं पांच टीम चुनूंगा और इसमें पाकिस्तान को भी शामिल करूंगा। बेहतर होगा कि पाकिस्तान क्वालीफाई कर ले ताकि ईडन गार्डन्स में हमारा भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल हो सके।इसके साथ ही गांगुली ने कहा कि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मुझे उम्मीद थी कि वे रिकॉर्ड क पलट देंगे। हम कभी-कभी अहम मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है। मुझे लगता है ये सब प्रेशर के चलते होता है, जिससे बाहर निकलने की हमें काफी जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि हम आगामी विश्व कप में वापसी जरूर करेंगे।