Move to Jagran APP

T20 World Cup : सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- रोहित को टी-20 विश्व कप तक बने रहना चाहिए कप्तान

पूर्वी भारत के लिए डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सौरव ने कहा रोहित एक नेतृत्वकर्ता हैं। मुझे विश्वास है कि वे 2024 के टी-20 विश्व कप तक टीम की कप्तानी करते रहेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। विश्व कप के बाद उन दोनों का विश्राम लेने का निर्णय बिल्कुल सही है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:08 PM (IST)
Hero Image
सौरव गांगुली ने रोहित को कप्तानी करने का सुझाव दिया। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम का नेतृत्व करते रहना चाहिए। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज नहीं खेलने के निर्णय को भी सही बताया।

पूर्वी भारत के लिए डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सौरव ने कहा, 'रोहित एक नेतृत्वकर्ता हैं। मुझे विश्वास है कि वे 2024 के टी-20 विश्व कप तक टीम की कप्तानी करते रहेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। विश्व कप के बाद उन दोनों का विश्राम लेने का निर्णय बिल्कुल सही है।

'रोहित तीनों फॉर्मेट में करेंगे कप्तानी'

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए वे तरोताजा होकर लौटेंगे। रोहित लौटकर तीनों प्रारूपों में कप्तानी करेंगे। रोहित-विराट के पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेलने पर दादा ने कहा- 'टी-20 विश्वकप और द्विपक्षीय सीरीज भिन्न होते हैं। हालिया संपन्न विश्व कप में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि अगले छह-सात महीने में वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप के समय वे अपने सर्वोत्तम फार्म में होंगे और तब हम उपविजेता नहीं बल्कि चैंपियन होंगे।

यह भी पढे़ं- IPL 2024: AB De Villiers ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अपनी पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी पर लगा दिया बड़ा आरोप

मेरी कप्तानी में खेले तीन फाइनल

भारत के लंबे समय से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने पर सौरव ने कहा- 'कम से कम हम दबदबा बनाते हुए फाइनल में तो पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि हम एक दिन जीतेंगे भी। मेरी कप्तानी में हम तीन आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचे थे और मात्र एक जीते थे, वह भी 2002 की चैंपियंस ट्राफी में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से।

रहाणे और पुजारा के लिए कही बड़ी बात

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किए जाने पर सौरव ने कहा- 'पुजारा-रहाणे ने टीम को काफी सफलता दिलाई हैं, लेकिन कोई हमेशा टीम में बना नहीं रह सकता। नए लड़कों को अवसर देना ही होगा। भारत में अपार प्रतिभाएं हैं। मुझे लगता है कि चयनकर्ता नए चेहरे चाहते हैं। सौरव ने टीम के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ने पर भी प्रसन्नता जताई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: बेन स्टोक्स के बदले CSK इन दो कीवी बल्लेबाजों पर खेलेगा दांव, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी