'अपना करियर बर्बाद मत करो रोहित', सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कप्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के चेयरमैन रह चुके सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक खुलासा किया है। गांगुली ने कहा है कि जब वह भारतीय बोर्ड की कमान संभाल रहे थे तब उन्होंने रोहित के वनडे और टी20 के अलावा टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने को भी कहा था जिसके लिए रोहित ने मना कर दिया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय रोहित शर्मा भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वह टी20 टीम के भी कप्तान थे और उन्हीं के नेतृ्त्व में भारत ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस खिताबी जीत के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली ने बताया है कि एक समय ऐसा था जब रोहित टेस्ट टीम का कप्तान बनने से कतरा रहे थे।
गांगुली ने कहा कि जब वह बीसीसीआई अध्यक्ष थे तब उन्होंने रोहित को टेस्ट कप्तानी संभालने को कहा था लेकिन रोहित ने मना कर दिया था इसके बाद गांगुली ने उन्हें खूब समझाया और फिर रोहित ने जिम्मेदारी ली। गांगुली ने कहा कि रोहित ने बतौर कप्तान जो हासिल किया है उस पर उन्हें हैरानी नहीं है क्योंकि वह जानते थे कि रोहित काबिल कप्तान हैं।यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: सौरव गांगुली ने कही पते की बात! बताया- क्यों Mohammed Shami को अभी ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए?
टेस्ट के लिए तैयार नहीं थे रोहित
गांगुली ने कहा कि रोहित टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के लिए राजी नहीं थे क्योंकि वह बाकी फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे थे। गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, "वह टेस्ट में कप्तानी करने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि बाकी फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे थे। इसलिए उन पर वर्कलोड ज्यादा था। मैं वर्कलोड में विश्वास नहीं करता। टेस्ट कप्तान मतलब आप भारत के टेस्ट कप्तान हो। मैंने उनसे कहा था कि टेस्ट कप्तानी ठुकरा कर अपना करियर बर्बाद मत करो। रोहित ने जो हासिल किया है वो देखकर मुझे हैरानी नहीं है।"