"अगर WC में वो भारत-पाक...", Asia Cup Super 4 में रिजर्व डे को लेकर ICC और BCCI पर जमकर भड़के पूर्व SL दिग्गज
एशिया कप सुपर 4 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए एसीसी ने रिजर्व डे की घोषणा की। इस बीच अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने एसीसी और आईसीसी की जमकर आलोचना की है। श्रीलंका के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान रणतुंगा ने पीटीआई से बात की। उन्होंने कहा कि अब अगर वह वर्ल्ड कप में भी भारत-पाक मैच के नियम बदलते हैं तो मुझे हारानी नहीं होगी।
By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 09:28 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Arjuna Ranatunga on Ind vs Pak reserve day ODI Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर 4 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने रिजर्व डे की घोषणा की। ऐसे में कई लोगों ने सिर्फ इस मैच के लिए रिजर्व डे रखने पर कड़े सवाल खड़े किए हैं।
आईसीसी की जमकर की आलोचना-
इस बीच अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने एसीसी की और आईसीसी की जमकर आलोचना की है। श्रीलंका के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान रणतुंगा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि "आईसीसी को बिना दहाड़ का शेर बताया है। वे बहुत ही गैर-पेशेवर तरीके से काम करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें ही क्रिकेट को बचा के रखना चाहिए।"
क्रिकेट पर खतरा-
क्रिकेट को किसी देश की तरफ से नहीं बल्कि आईसीसी द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए। एशिया कप में, आपके पास नियम थे और आपने एक मैच के लिए नियम बदल दिए। एसीसी कहां है? आईसीसी कहां है? जब आप एक टूर्नामेंट में एक टीम के लिए नियम बदलते हैं तो मैं समझ नहीं पा रहा हूं। आप भविष्य में एक खतरे को देख रहे हैं"ये भी पढ़ें:- Asia Cup Finals में कैसा है भारत-श्रीलंका का इतिहास, कौन रहा है किस पर हावी, देखिए क्या कहते हैं आंकड़े
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अलग नियम-
इसलिए अब अगर विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए वे एक अलग नियम बनाते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होती। यह गलत है। भारत शक्तिशाली है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन आईसीसी अधिकारी कोट, टाई और रूमाल पहनकर बैठकों में जाने में काफी खुश रहते हैं।