Asia Cup: Mohammed Siraj के प्रदर्शन पर फिदा हुए RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली, दिया ऐसा रिएक्शन
मोहम्मद सिराज (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया। मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। आरआरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली भी सिराज के प्रदर्शन से प्रभावित हुए और दिल जीत लेने वाला रिएक्शन दिया।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 18 Sep 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने रविवार को कोलंबा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर छह विकेट झटके।
मोहम्मद सिराज की वाहवाही हर जगह हो रही है और इससे फिल्म इंडस्ट्री भी दूर नहीं है। भारत में आरआरआर जैसी बेहतरीन फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी 28 साल के तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। राजामौली ने अपने एक्स अकाउंट पर भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की।
एसएस राजामौली ने क्या ट्वीट किया
सिराज मियां, हमारी टोलीचौकी का लड़का 6 विकेट के साथ एशिया कप फाइनल में चमका। उसका दिल भी बड़ा है। अपनी ही गेंद पर बाउंड्री रोकने के लिए गेंदबाजी रन-अप से लांग ऑन तक दौड़कर गया।
Siraj Miyan, Our Tolichowki boy shines at the Asia Cup final with 6 wickets…👌🏽👌🏽👌🏽👏🏻👏🏻👏🏻
And has a big heart, running to long-on to stop the boundary off his own bowling… 🤗🤗🤗
— rajamouli ss (@ssrajamouli) September 17, 2023
भारत ने आठवीं बार जीता खिताब
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया। एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम केवल 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाएं लक्ष्य हासिल किया।यह भी पढ़ें: 8वीं बार चैंपियन बनते ही भारतीय टीम हुई मालामाल, SL टीम पर भी हुई पैसों की बौछार