Move to Jagran APP

मिचेल स्टार्क हैं दुनिया के नंबर एक गेंदबाज : स्टीव वॉ

स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दुनिया का नंबर एक तेज गेंदबाज बताया।

By sanjay savernEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2016 04:30 PM (IST)

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के अनुसार मिचेल स्टार्क इस समय दुनिया के नंबर वन गेंदबाज है। उन्हें यदि टीम में किसी एक गेंदबाज को चुनने को कहा जाए तो वे निश्चित तौर पर स्टार्क को चुनेंगे।
स्टीव वॉ ने कहा, मेरी नजरों में ऑस्ट्रेलिया के डेल स्टेन हैं स्टार्क। 163 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल चुके वॉ ने कहा, जिस तरह दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन हैं, उसी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिेए स्टार्क उपलब्ध है। स्टार्क विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और इस समय करियर के चरम पर है। वे इस वक्त दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। यदि अभी मैं कप्तान हूं और मुझे एक गेंदबाज चुनने को कहा जाए तो मैं स्टार्क को ही टीम में शामिल करूंगा।
बाएं हाथ का यह गेंदबाज जून में वन-डे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने वाला गेंदबाज बना था। श्रीलंका के हालिया निराशाजनक दौरे में स्टार्क का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा था, उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 15.16 की औसत से 24 विकेट लिए थे। चोट से उबर चुके स्टार्क ने खुद को न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए उपलब्ध बताया है। मंगलवार से होने वाले इस मैच में स्टार्क को यदि फिटनेस की कोई दिक्कत नहीं हुई तो 3 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया-द. अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में वे डेल स्टेन के सामने उतरेंगे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें