Move to Jagran APP

James Anderson में क्‍या खूबी है, जो उन्‍हें सबसे अलग बनाती है? इंग्‍लैंड के दिग्‍गज क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा खुलासा

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने अपना आखिरी टेस्‍ट खेलने की तैयारियों में जुटे जेम्‍स एंडरसन की जमकर तारीफ की है। जेम्‍स एंडरसन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ब्रॉड ने एंडरसन की खूबी गिनाते हुए कहा कि 42 साल के तेज गेंदबाज को गेंदबाजी की लत है। जानें ब्रॉड ने एंडरसन के बारे में क्‍या-क्‍या कहा।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 07 Jul 2024 09:34 PM (IST)
Hero Image
जेम्‍स एंडरसन ने 187 टेस्‍ट में 700 विकेट लिए (Pic Credit- X)
एपी, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लंबे समय तक अपने साथी रहे जेम्स एंडरसन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें गेंदबाजी की लत है। एंडरसन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 10 जुलाई से ला‌र्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने अब तक 187 टेस्ट मैच में 700 विकेट लिए हैं।

ब्रॉड ने द टाइम्स में अपने कालम में लिखा, ''उन्हें गेंदबाजी करने की लय, अपने एक्शन की तकनीक पर नियंत्रण रखना पसंद है फिर चाहे वह स्विंग, इनस्विंग, सीम किसी तरह की गेंदबाजी कर रहे हों।''

ब्रॉड ने साथ ही कहा, ''जब आप लंबे समय तक खेलने वाले पेशेवर खिलाड़‍ियों की बात करते हैं तो उनकी अनुशासित दिनचर्या और समर्पण की बात करते हैं। निश्चित तौर पर अगर आप इस तरह का जीवन नहीं जीते हैं तो 42 साल तक नहीं खेल सकते हैं।''

पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज के मुताबिक, ''लेकिन एक चीज जो एंडरसन को सबसे अलग बनाती है वह है गेंदबाजी कला के प्रति उनका सच्चा प्यार। किसी चीज के प्रति दीवानापन नकारात्मक रूप से उपयोग किया जाता है, लेकिन मैं यह कहूंगा कि उन्हें गेंदबाजी की लत है।''

यह भी पढ़ें: 700 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने जब सरेआम कैमरे पर उतार दिए थे कपड़े, क्रिकेट जगत में मच गया था तहलका

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट से पहले James Anderson ने बरसाई आग, लहराती गेंदों के सामने कांपे बल्लेबाज, 7 विकेट झटक विपक्षी टीम को किया ढेर