Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एक फोटो के कारण भारतीय क्रिकेटर को हुआ 1 करोड़ रुपये का नुकसान, IPL 2024 नीलामी में बन गया बलि का बकरा

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2024 मिनी ऑक्‍शन के दौरान सुमित कुमार नामक क्रिकेटर को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। झारखंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज सुमित कुमार की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी। सच्‍चाई यह निकली कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इसी नाम के हरियाणा के खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि प्रसारणकर्ता ने सुमित कुमार की फोटो नीलामी के समय दिखाई।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 02 Jan 2024 05:43 PM (IST)
Hero Image
सुमित कुमार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2024 नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरीना में सफलतापूर्वक हुआ। नीलामी के दौरान कई युवाओं का दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में खेलने का सपना साकार हुआ। कई युवाओं को फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम पर खरीदा।

इसी तरह एक खिलाड़ी हैं झारखंड़ के विकेटकीपर बल्‍लेबाज सुमित कुमार। सुमित कुमार की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी, जिन्‍हें दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। सुमित की मां ने अपने बेटे को फोन पर यह खुशखबरी सुनाई। मां की आंखें खुशी से गीली थीं।

क्रिकेटर को लगा तगड़ा झटका

हालांकि, परिवार का आनंद ज्‍यादा देर नहीं टिका क्‍योंकि सुमित ने पता किया कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने किसी और क्रिकेटर का फोटो पोस्‍ट किया, जो कि हरियाणा से है और उन्‍हें शुभकामनाएं दी। हरियाणा के इस क्रिकेटर का नाम भी सुमित कुमार है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने यह खुलासा अपनी मां के सामने किया। मां को यह जानकर बहुत बुरा लगा कि एक फोटो के कारण उनका बेटा इतनी बड़ी गलती का शिकार हो गया। मां के आंसूओं को रोक पाना बेहद मुश्किल हो रहा था।

यह भी पढ़ें: 5 साल पहले जहां किया टेस्‍ट डेब्‍यू, वहीं इतिहास रच सकते हैं Jasprit Bumrah, इन दिग्‍गजों के तोड़ डालेंगे रिकॉर्ड

सुमित ने किया खुलासा

सुमित कुमार ने टीओआई से बातचीत में कहा, ''मेरी मां बहुत खुश थीं। वो लगातार मेरे लिए प्रार्थना कर रही थीं। मगर यह कैसे संभव हुआ? मैं मानता हूं कि नाम एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन टीवी स्‍क्रीन पर फ्लैश हुए फोटो का क्‍या? मेरी फोटो वहां थी, मेरा नाम वहां था।''

सुमित ने साथ ही खुलासा किया कि नीलामी प्रसारणकर्ता ने बोली के समय उनका फोटो दिखाया। उन्‍होंने कहा, ''मैं अपनी मां को भावुक होने से रोकने में नाकाम रहा। वो बहुत ज्‍यादा भावुक थीं। वो मेरा नाम और फोटो टीवी पर देखकर बहुत खुश थीं। फिर यह हैरानीभरी घटना घट गई। दिल्‍ली कैपिटल्‍स बड़ी टीम है। मैंने उम्‍मीद नहीं की थी कि वो क्रिकेटर की भावनाओं से इस तरह खिलवाड़ करेंगे। मेरा परिवार और मैं इसको लेकर काफी दुखी हैं।''

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने डिलीट किया पोस्‍ट

सुमित कुमार ने बताया कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के इंस्‍टाग्राम हैंडल ने भी पोस्‍ट के जरिये उन्‍हें शुभकामनाएं दी थी। मगर बाद में यह पोस्‍ट डिलीट कर दिया गया था। सुमित ने कहा, ''दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर मेरा फोटो पोस्‍ट किया था। वो मेरी तलाश में थे। उन्‍होंने मुझे टैग भी किया था। जब मुझे नोटिफिकेशन मिला, तो मुझे 100 प्रतिशत विश्‍वास हो गया था। मगर जब कुछ घंटों के बाद उन्‍होंने पोस्‍ट डिलीट किया तो मैं हैरान और सन्‍न रह गया।''

यह भी पढ़ें: 2014 के बाद कैसा रहा है नए साल के पहले टेस्ट में Team India का रिकॉर्ड? विदेशी धरती पर 10 साल में नसीब हुई है महज एक जीत